बीजेपी का पलटवार सरकार की तथ्‍यहीन आलोचन करके जनता की आंख में धूल झोंकना चाहते हैं अखिलेश

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
डा. चन्द्रमोहन। (प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। आज आगरा में हुए समाजवादी पाटी के राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन में मोदी और योगी सरकार पर किए गए हमलों के जवाब में भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा ने सपा सम्मेलन को पारिवारिक ट्रस्ट के एजीएम की मशक्कत बताया। पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश प्रवक्‍ता डॉ. चन्द्रमोहन ने कहा कि सपा का राष्ट्रीय सम्मेलन लिखी हुई पटकथा पर आयोजित था।

डॉ. चन्द्रमोहन ने दावा किया कि सपाई अपने राष्ट्रीय सम्मेलन में कोई राजनैतिक रोडमैप प्रस्तुत नहीं कर पाए सिर्फ केंद्र और प्रदेश सरकार की तथ्यहीन आलोचना ही करते रहे। जबकि भाजपा की दोनों सरकारों को उत्‍तर प्रदेश में व्‍यापक जन समर्थन मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- तीन साल पहले लिया गया प्रधानमंत्री का स्वच्छता का संकल्प अब आंदोलन बन गया: योगी

वहीं प्रदेश की जनता भी सपा सरकार के गुण्डाराज और भ्रष्टाचार को भूली नहीं है। प्रदेश की जनता 2019 में 2014 से भी अधिक जनसर्मथन देने का मन बना चुकी है। जिस सपा को प्रदेश की जनता ने लगातार दो बड़ें चुनाव में पूरी तरह से नकार दिया हो और समाप्ति की ओर हो उस क्षेत्रिय पार्टी का अखिलेश यादव को राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चुना जाना भी कम हास्‍यपद नहीं है। उन्‍होंने कहा कि सच तो यह है कि अखिलेश यादव अब जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं।

प्रदेश प्रवक्‍ता ने कहा कि राजनैतिक और आर्थिक प्रस्तावों पर कोई चर्चा और सुझाव न आना राष्ट्रीय सम्मेलन की स्थिति को स्पष्ट करता है। साथ ही सम्मेलन के घोषित समय से पहले समाप्त कर देना भी साबित करता है कि यह कोई राजनैतिक आयोजन नहीं था।

यह भी पढ़ें- ‘जन रक्षा’ यात्रा में केरल पहुंचे योगी ने कहा रूकनी चाहिए हत्‍याएं

साथ ही प्रदेश प्रवक्‍ता ने सपा परिवार में मची रार को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव का राष्ट्रीय सम्मेलन में आशीर्वाद देने के लिए न पहुंचना बताता है कि आंतरिक स्थितियां किस प्रकार की है।

यह भी पढ़ें- फिर सपा सुप्रीमो बने अखिलेश यादव, अब पांच साल का होगा कार्यकाल