आरयू वेब टीम।
भाजपा की ओर से आज केरल में दूसरे दिन निकाली जा रही ‘जन रक्षा’ यात्रा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होने पहुंचे। योगी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ कन्नूर से यात्रा निकाल रहे हैं।
यात्रा के दौरान योगी ने कहा कि यह केरल, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा की कम्यूनिस्ट सरकार को आईना दिखाने के लिए है और राजनीतिक संरक्षण में हो रही हत्याएं रुकनी चाहिए। हत्याओं का विरोध करना हर नागरिक का कर्तव्य है। लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं यहां नागरिक कर्तव्य और भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते अपना विरोध प्रकट करने आया हूं।
हिंदुत्व की छवि को मिलेगी मजबूती
समझा जा रहा है कि राज्य में हिंदुत्व की छवि को और मजबूत करने के लिए खासकर योगी आदित्यनाथ को यात्रा में शामिल होने के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व नेआमंत्रित किया। इस बात को यहां से भी बल मिलता है कि योगी इस यात्रा में शामिल होने वाले अकेले सीएम हैं। योगी की इमेज को देखते हुए भाजपा को यहां सफलता मिलने का भी अंदाजा लगाया जा रहा।
यह भी पढ़ें- केरल को मेट्रो का तोहफा देने के बाद बोले मोदी, ‘मेक इन इंडिया’ से तैयार हुई मेट्रो
बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ माकपा की कथित हिंसा को लेकर विरोध जताने के लिए मंगलवार को 15 दिन की पदयात्रा शुरू की थी। भगवा पार्टी केरल में वाम दलों के सामने चुनौती पेश करने के लिए लगातार प्रयासरत है। यात्रा के पहले ही दिन अमित शाह ने करीब नौ किलोमीटर की पदयात्रा कर इसकी शुरूआत की थी।
पय्यानूर से शुरू होकर जन रक्षा यात्रा 17 अक्टूबर को तिरूवनंतपुरम में जाकर संपन्न होगी। इस मार्च में कई केन्द्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। भाजपा का आरोप है कि राज्य में वर्ष 2001 के बाद से 120 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की जा चुकी है, जिनमें से 84 लोग केवल कन्नूर में मारे गए। जबकि पिछले साल माकपा के सत्ता में आने के बाद से कन्नूर में 14 लोग मारे जा चुके हैं।
माकपा ने BJP व RSS पर लगाया आरोप, योगी को दिया न्यौता
वहीं दूसरी ओर माकपा ने राजनीतिक हत्याओं में उसकी सरकार और नेतृत्व की संलिप्तता से इंकार करते हुए भाजपा और आरएसएस पर ही हिंसा किए जाने का आरोप लगाया है। साथ ही सत्ताधारी पार्टी माकपा ने योगी आदित्यनाथ को केरल के सरकारी अस्पतालों का जायजा लेने के लिये आमंत्रित किया है, ताकि वह अपने राज्य में अस्पतालों की बदहाली को दूर करने का सबक ले सकें।
माकपा के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने योगी को भाजपा के अन्य नेताओं और मुख्यमंत्रियों को भी केरल के अस्पताल देखने के लिये अपने साथ लेकर आने की पेशकश की है। कहा जा रहा है कुल मिलाकर माकपा का निशाना गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में लगातार हो रही बच्चों की मौतों पर है।
यह भी पढ़ें- श्वेत पत्र जारी कर योगी ने सामने रखा पिछली सरकारों का कारनामा