आरयू ब्यूरो,लखनऊ। भाजपा ने रविवार को दस नगर निगमों के लिए अपने मेयर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसमें आगरा, लखनऊ, सहारनपुर, मुरादाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, मथुरा-वृंदावन, फिरोजाबाद और झांसी नगर निगमों के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की ओर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी महानगर से अशोक तिवारी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि लखनऊ से सुषमा खरकवाल को उम्मीदवार बनाया गया
वहीं योगी आदित्यनाथ के गृह नगर गोरखपुर से मंगलेश श्रीवास्तव को टिकट दिया गया है। प्रयागराज से उमेश केसरवानी को भाजपा प्रत्याशी बनाया गया है। बड़ी बात यह है कि भाजपा ने सामान्य सीट होने के बावजूद मौजूदा मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी का टिकट काट दिया है। अभिलाषा यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी हैं।
मुरादाबाद नगर निगम के मौजूदा मेयर विनोद अग्रवाल पर भाजपा ने एकबार फिर दांव लगाया है। विनोद अग्रवाल की दिवंगत पत्नी भी मेयर रही थीं। फिरोजाबाद से कामिनी राठौर, आगरा से हेमलता दिवाकर, राजधानी लखनऊ से सुषमा खरकवाल, सहारनपुर से अजय कुमार, मथुरा-वृंदावन से विनोद अग्रवाल को टिकट दिया गया है। विनोद अग्रवाल भाजपा के महानगर अध्यक्ष हैं। झांसी नगर निगम के लिए बिहारी लाल आर्य को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें- यूपी निकाय चुनाव को सुप्रीम कोर्ट से मिली हरी झंडी, OBC आरक्षण मंजूर
लखनऊ मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान चुनाव आयुक्त ने बताया कि दो चरणों में नगर निकाय चुनाव करवाए जाएंगे। पहले चरण के लिए आने वाले सोमवार यानि दस अप्रैल को जिलाधिकारी अधिसूचना जारी करेंगे। दूसरे चरण की अधिसूचना 16 अप्रैल को जारी की जाएगी। इसके बाद निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अधिसूचना जारी करेंगे। पहले चरण के लिए निर्वाचन अधिकारी 11 अप्रैल को अधिसूचना जारी करेंगे। दूसरे चरण की अधिसूचना 17 अप्रैल को जारी की जाएगी।