भाजपा ने नासमझों को दी दिल्ली की जिम्मेदारी: सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज
प्रेसवार्ता में बोलते आप नेता सौरभ भारद्वाज।

आरयू वेब टीम। दिल्ली की भाजपा सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को राहत देने वाले ईडब्लूएस सर्टिफिकेट जारी करने पर रोक लगा दी है। ये सर्टिफिकेट आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सदस्यों को शिक्षा और नौकरी के अवसरों के लिए दस फीसद आरक्षण प्रदान करता है। सरकार के इस फैसले पर आम आदमी पार्टी ने जमकर निशाना साधा है। पार्टी का कहना है कि भाजपा ने ऐसे लोगों के हाथ में दिल्ली की सरकार दे दी है, जिन्हें सरकार और प्रशासन चलाने का कोई आईडिया नहीं है।

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान सरकार को घेरा। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को राहत देने वाले ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट को बंद करने के सरकार के फैसले पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि सरकार पर हमला करते हुए कहा कि फुलैरा की पंचायत भी इस तरह के काम नहीं कर रही जो आज दिल्ली की सरकार कर रही है।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल के खिलाफ फिर FIR दर्ज, कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई

साथ ही कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद ऐसे निर्णय लिए जा रहे हैं जिससे यकीन होता जा रहा है कि सरकार कैसे चलती है। नेता ने कहा कि कल एक उदाहरण आया है कि सीएम ने आदेश दिया है कि दिल्ली के अंदर ईडब्लूएस सर्टिफिकेट नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा कि डीयू समेत तमाम यूनिवर्सिटी, कॉलेज के अंदर एडमिशन का दौर शुरू हो गया है। बच्चे फॉर्म भर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दस प्रतिशत कोटा ईडब्लूएस के लिए तय किया गया है वो दस प्रतिशत कोटा कैसे मिलेगा जब ईडब्लूएस सर्टिफिकेट को बनाना बंद कर दिया जाएगा।

हजारों उन बच्चों के सपने संकट में…

आप नेता ने आगे कहा कि कि अस्पतालों में दस प्रतिशत बेड ईडब्लूएस के मरीजों के लिए है और 25 प्रतिशत ओपीडी के लिए रिजर्व रहता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई बीमार पड़ता है किसी की मां, भाई, पिता, पत्नी, पति बमीर पड़ते हैं तो दिल्ली के अंदर दस में आठ लोग अगर ईडब्लूएस के अंदर एडमीशन लेना चाहते हैं तो वो उसी दिन उसी हफ्ते एसडीएम के कार्यालय में जाकर ईडब्लूएस का सर्टिफिकेट बनवाते हैं, लेकिन अब वो कैसे प्रमाणित करेंगे कि वो लोग गरीब हैं, कैसे साबित करेंगे कि उनकी सालाना आय क्या है। इसका एक ही तरीका एसडीएम के दफ्तर में बनाया गया ईडब्लूएस सर्टिफिकेट है। नेता ने कहा कि अब हजारों उन बच्चों के सपने संकट में हैं, जिन्होंने ईडब्लूएस सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई किया है।

ईडब्लूएस सर्टिफिकेट बनाने में खामियां पाई गई

सौरभ भारद्वाज ने सीएम रेखा गुप्ता की मीटिंग के मिनट्स दिखाते हुए कहा कि इसमें सीएम ने कहा है ‘ईडब्लूएस सर्टिफिकेट बनाने में खामियां पाई गई हैं। लिहाजा इसे अगले आदेश तक बनाना बंद कर दिया जाए। आपको ईडब्लूएस सर्टिफिकेट की किसी प्रक्रिया से ऐतराज है तो उस प्रक्रिया को ठीक करिए, लेकिन पूरा का पूरा सर्टिफिकेट बनवाना कैसे बंद कर सकते हैं’। उन्होंने कहा कि अब अगर ईडब्लूएस सर्टिफिकेट गलत इश्यू हुए हैं तो सरकार ने एसडीएम पर कार्रवाई क्यों नहीं की, जिन्होंने गलती की है। उन पर कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन जिनकी कोई गलती नहीं है उन्हें आप सजा दे रहे हैं।

भाजपा ने अपने कितने अधिकारियों को सजा दी

उन्होंने कहा कि अगर ईडब्लूएस सर्टिफिकेट गलत बनाए गए थे, तो भाजपा ने अपने कितने अधिकारियों को सजा दी? उन्होंने यह सवाल उठाया कि सरकार ने ईडब्लूएस सर्टिफिकेट रोकने के पीछे यह कारण बताया कि कई प्रमाण पत्र गलत बनाए गए हैं, तो ऐसे में अब सरकार यह बताए कि गलत ईडब्लूएस सर्टिफिकेट बनाने वाले कितने एसडीएम और डीएम पर कार्रवाई की गई है। भारद्वाज ने ये भी कहा कि अगर अधिकारियों की गलती थी, तो आम जनता को क्यों सजा दी जा रही है? उन्होंने कहा कि ईडब्लूएस सर्टिफिकेट बंद करके भाजपा का मकसद निजी स्कूलों और अस्पतालों को फायदा पहुंचाना है।

यह भी पढ़ें- AAP का आरोप, BJP सरकार ने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को किया शिक्षा माफिया के हवाले