अखिलेश का भाजपा से सवाल, जयप्रकाश नारायण की विरासत मिटाकर बिहार में कैसे मांगेंगे वोट, एलडीए को JPNIC सौंपने पर भी जताया विरोध

जेपीएनआइसी
प्रेसवार्ता में बोलते अखिलेश यादव।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी कैबिनेट बैठक में लिए गए जेपीएनआइसी पर फैसले के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। अखिलेश ने साफ कहा कि जेपीएनआइसी सिर्फ एक इमारत नहीं है, यह विचारधारा का प्रतीक है। इसका निर्माण समाजवादी आंदोलन के प्रमुख स्तंभ जयप्रकाश नारायण की स्मृति और विचारों को सहेजने के लिए किया गया था।

सपा मुखिया ने शनिवार को लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर भाजपा पर जमकर हमला बोला। अखिलेश  जेपीएनआइसी को एलडीए को सौंपने को ‘जेपी और समाजवाद के अपमान’ की संज्ञा दी। साथ ही कहा कि “जब इसका उद्घाटन हुआ, तब नेताजी (मुलायम सिंह यादव), मोहन सिंह और जॉर्ज फर्नांडीज जैसे दिग्गज नेता मौजूद थे। ये एक प्रतीक था, समाजवाद, स्वतंत्रता संग्राम और राजनीतिक शुचिता का है।

अखिलेश ने वर्तमान भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “जेपीएनआइसी को एलडीए को सौंपना, उस आदर्श और संघर्ष को मटियामेट करना है, जो जयप्रकाश नारायण के विचारों में बसता था। भाजपा बताए, जिसने जेपी को इतिहास से मिटाने की कोशिश की, वो अब बिहार जाकर उन्हीं के नाम पर वोट कैसे मांगेंगे?”उन्होंने एलडीए की कार्यशैली पर भी तंज कसते हुए कहा, “एलडीए का काम देखिए। ये लोग ऐसा बाजार बनाते हैं जो कबूतरखाना लगता है। अब सोचिए, वही लोग जेपी के विचारों को संभालेंगे?”

यह भी पढ़ें- आठ सालों से अटके अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्‍ट JPNIC को मिलेगी रफ्तार, योगी की कैबिनेट ने इन प्रस्‍तावों को भी दी मंजूरी

इस दौरान अखिलेश ने कानून-व्यवस्था को लेकर भी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, “प्रदेश में सबसे ज्यादा सुनार मारे जा रहे हैं। व्यापारी डर के साये में हैं। सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है। कई मामलों में भाजपा नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि भाजपा का ‘डबल इंजन’ अपराधियों के लिए ‘डबल प्रोटेक्शन’ का काम कर रहा है। “जब अपराधी सत्ता के संरक्षण में हों, तो जनता की सुरक्षा कौन करेगा?” अखिलेश ने सवाल उठाया।

वहीं अखिलेश यादव ने हाल ही में तेंदुए से संघर्ष कर लोगों की जान बचाने वाले श्रमिक को समाजवादी पार्टी की ओर से दो लाख की सहायता राशि का चेक सौंपा। जिसे “सच्चे नायक का सम्मान” बताया।

यह भी पढ़ें- स्कूलों के विलय के पीछे गहरी साजिश, आनेवाली पीढ़ी से शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है भाजपा, अखिलेश ने लगाया आरोप