BJP-RSS पर राहुल गांधी का तंज, “ये मेरे गुरु की तरह, दे रहे अच्छी ट्रेनिंग”

भारत जोड़ो यात्रा
मीडिया के सामने अपनी बात रखते राहुल गांधी।

आरयू वेब टीम। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज एक बार फिर भाजपा व आरएसएस पर निशाना साधा है। राहुल ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस मेरे लिए एक गुरू की तरह है, मुझे इन्होंने अच्छी तरह से ट्रेनिंग दी। राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी जितना मेरे ऊपर आक्रमण करते हैं, उतनी ही हमें पोजिशन इंप्रूव करने का मौका मिलता है। इसके लिए मैं इन्हें धन्यवाद देता हूं।

शनिवार को एक प्रेसवार्ता में राहुल गांधी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि वो थोड़ा और अग्रेसिविली अटैक करें तो इससे कांग्रेस पार्टी और मुझे फायदा होगा। एक प्रकार से मैं उनको अपना गुरू मानता हूं। एक प्रकार से वो हमें रास्ता दिखा रहे हैं कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। उन्होंने मुझे सिखाया है कि राजनीति में क्या नहीं करना चाहिए?’

सफल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’

मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि उनकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सफल रही है और उनका लक्ष्य देश को एक नया दृष्टिकोण देने का है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के जरिए वह देशवासियों को जीने का नया तरीका देना चाहते हैं, लेकिन यह तरीका लोगों तक नहीं पहुंचे इसलिए भाजपा तथा आरएसएस उनको बदनाम करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। वह सच्चाई के मार्ग पर चल रहें हैं और वह जानते हैं कि सच्चाई को कोई भी दुष्प्रचार छिपा और मिटा नहीं सकता है।

उनका कहना था कि अब तक करीब 5000 करोड़ उनको बदनाम करने के प्रचार पर खर्च हो गए होंगे, लेकिन इससे उन पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है और यदि इस काम पर और भी खर्च करेंगे तब भी कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। “मुझे जमीन से जो जानकारी मिल रही है, उससे पता चलता है भाजपा के लिए अगले चुनाव में जीतना मुश्किल होगा…बड़े पैमाने पर सत्ता विरोधी माहौल है।” मेरा लक्ष्य देश को वैकल्पिक दृष्टिकोण देने का है।”

यह भी पढ़ें- ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के सौ दिन पूरे, कांग्रेस ने गिनाईं इसकी उपलब्धी, कहा आम जनता के मुद्दे हुए उजागर

वहीं राहुल गांधी ने विपक्षी एकता के सवाल पर कहा कि ‘विपक्ष के नेता हमारे साथ खड़े हैं। इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन हर पार्टी के अपने पॉलिटिकल कंपल्शन्स होते हैं। भारत जोड़ो यात्रा में किसी का नहीं आना, उन पर निर्भर करता है। इस यात्रा में सबका स्वागत है।’ अखिलेश, मायावती और अन्य अगर ‘मोहब्बत का हिंदुस्तान’ बनाना चाहते हैं और विचारधारा के बीच को जुड़ाव है, तो सभी लोग शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- मां सोनिया गांधी को गले लगा राहुल ने शेयर की फोटो, लिखा-जो मोहब्बत इनसे मिली, वही देश से बांट रहा हूं