आरयू वेब टीम। चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और भाजपा सांसद दिलीप घोष को चेतावनी दी है। दरअसल आयोग ने महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के मामले में दोनों नेताओं को चेतावनी दी है। आयोग ने इस संबंध में कहा कि दोनों नेताओं के बयान पर अब नजर रखी जाएगी। आयोग ने इस बाबत आश्वस्त किया कि दोनों नेताओं ने लोगों पर व्यक्तिगत और निजी हमला करते हुए देशभर में लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत और भाजपा सासंद दिलीप घोष को आचार संहिता के दौरान सार्वजनिक बयानों में सावधानी बरतने को लेकर चेतावनी दी है। आयोग ने इस दौरान नैतिक आचार संहिता के उल्लंघनों पर उन्हें जारी किए गए नोटिस का जवाब मिलने के बाद अपने आदेश में कहा कि वे आश्वस्त हैं कि उन्होंने व्यक्तिगत हमला किया है। इस तरह से उन्होंने आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन किया है।
उन्हें आदर्श आचार संहिता के दौरान सार्वजनिक बयानों में सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है। चुनाव आयोग ने कहा कि अगली बार से उनकी चुनाव संबधी भाषणों पर आयोग द्वारा निगरानी रखी जाएगी। आयोग ने चेतावनी नोटिस की एक कॉपी पार्टी अध्यक्षों को भी भेजी है।
यह भी पढ़ें- अमिताभ ठाकुर ने चुनाव आयोग से की योगी आदित्यनाथ की शिकायत, लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
गौरतलब है कि बीते दिनों दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व टीएमसी चीफ ममता बनर्जी को लेकर बेहद फूहड़ बयान दिया था। दिलीप ने सीएम पर निजी हमले करते हुए उनके पिता को लेकर भी टिप्पणी की थी। इसको लेकर पूरे पश्चिम बंगाल में लोगों ने उनकी अलोचना की थी और इस हरकत के लिए भाजपा नेता पर मुकदमा तक दर्ज कराया था।
वहीं सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट से बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस व भाजपा की मंडी लोकसभा से उम्मीदवार कंगना रावत को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था। हालांकि बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था। साथ ही कांग्रेस नेता ने इस पर खेद जताते हुए कहा था कि महिला को लेकर वह ऐसा बात कभी नहीं कर सकतीं, ये पोस्ट उनका सोशल मीडिया हैंडल करने वाले ने किया था, जिसपर कार्रवाई की जाएगी।