रुपये की गिरती कीमत पर बोले अखिलेश, पूरी तरह झूठे हैं भाजपा सरकार के आंकड़े-दावे

अखिलेश यादव
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। सपा मुखिया ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये का अब तक के इतिहास में सबसे कमजोर होना इस बात का सबूत है कि अर्थव्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार द्वारा पेश किए जा रहे आंकड़े और दावे पूरी तरह झूठे और मनगढ़ंत हैं।

यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश, भाजपा सरकार में चरम पर महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार, अर्थव्यवस्था पर भी बड़ा संकट

अपने बयान में अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बताने के दावे करती रही है, लेकिन रुपये की लगातार गिरती स्थिति ने उन सभी दावों की पोल खोल दी है। साथ ही आरोप लगाया कि सरकार आंकड़ों की बाजीगरी के जरिए सच्चाई छिपाने की कोशिश कर रही है, जबकि जमीनी हकीकत ये है कि देश की आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है। आगे कहा कि भाजपा इस सच्चाई को नकार भी नहीं सकती कि रुपये की गिरावट सीधे तौर पर सरकार की नीतिगत विफलताओं का नतीजा है।

“…जाए तो मजबूत होगा रुपया”

सपा सुप्रीमो ने तंज कसते हुए कहा कि रुपये के गिरने और सरकार के बीच का यह “अनूठा आर्थिक सिद्धांत” भाजपा की ही देन है। अखिलेश यादव के अनुसार, मौजूदा सरकार के कार्यकाल में महंगाई बढ़ी है, बेरोजगारी चरम पर है और आम आदमी की क्रय शक्ति लगातार घट रही है, जिसका सीधा असर रुपये की स्थिति पर भी पड़ा है।

अखिलेश ने भाजपा सरकार को “कमजोर और नाकाम” करार देते हुए कहा कि ऐसी सरकार के रहते देश की अर्थव्यवस्था संभल नहीं सकती। उन्होंने पोस्टर के जरिए यह संदेश भी दिया कि जब तक भाजपा सत्ता में रहेगी, तब तक रुपये की हालत मजबूत होने की उम्मीद नहीं की जा सकती। सपा प्रमुख ने नारेनुमा अंदाज में पोस्टकर कहा “भाजपा जाए, तो रुपया मजबूत हो जाए।”

भाजपा और माफिया एक दूसरे के पूरक

हमला जारी रखते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार में भ्रष्टाचार और लूट चरम पर है। हर तरह का अवैध और नकली चीजों का कारोबार हो रहा है। इस सरकार ने लोगों का जीवन संकट में डाला है। भाजपा माफियाओं के अवैध कारोबारों को संरक्षण दे रही है। क्योंकि भाजपा और माफिया एक दूसरे के पूरक है। भाजपा ने हर जिले में माफिया पैदा किया है। भाजपा संरक्षित माफियाओं से हर वर्ग के लोग दहशत में है। इन माफियाओं से अफसरों और कर्मचारियों में भी भय व्याप्त है। सत्ता के संरक्षण में जगह-जगह भू-माफियाओं का आतंक है तो कफ सिरप माफिया जनता की जान के साथ खेल रहे है। भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फेल है।

यह भी पढ़ें- भारतीय रुपये में ऐतिहासिक गिरावट, 90 के पार पहुंचा डॉलर