आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। उपचुनाव में कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा पर भाजपा का झंडा बुलंद करने वाले अजीत पाल ने आज विधान भवन में पद और गोपनीयता की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने उन्हें शपथ दिलाई। इस दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहें।
यह भी पढे़ं- विधानसभा में हंगामे के बीच योगी ने कहा, UP में होगा कानून का राज
उल्लेखनीय है कि सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की मतगणना में 73325 मत पाने वाले भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल ने सपा की उम्मीदवार सीमा सचान को 11870 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी।
अजीत से पहले उनके पिता भाजपा विधायक मथुरा पाल इस सीट से चुनें गए थे। उनके निधन के बाद से यह सीट रिक्त हो गयी थी। जिसके बाद हुए उपचुनाव में भाजपा, सपा व कांग्रेस समेत कुल 11 प्रत्याशी मैदान में थे। वहीं उपचुनाव में 60 हजार से अधिक वोट पाने वाली सीमा सचान फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में भी सपा की प्रत्याशी थीं।
यह भी पढे़ं- उपचुनाव: दिल्ली के बवाना में जीती AAP, गोवा में पर्रिकर-राणे ने BJP को दिलाई सीट