आरयू ब्यूरो
लखनऊ। सीएम अखिलेश यादव ने आज विरोधियों पर पलटवार किया। उनके निशाने पर सबसे ज्यादा भाजपा रही। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में देश के साथ ही लखनऊ के लिए कोई बड़ा काम नहीं किया। मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले पर निशाना साघते हुए कहा कि उलझाने वाली बीजेपी खुद नोटबंदी में उलझ चुकी है।
विकास के मामले में पिछड़ी भाजपा परिर्वतन यात्रा निकाल रही है, जो नोटबंदी की वजह से फ्लॉप हो गई। यात्रा जहां भी जा रही उसे दुकाने बंद मिल रही। लोग बैंक और एटीएम की लाइनों में लगे हैं।
नोटबंदी से लोगों की नौकरियां छिन रही। जानें जा रही है, जनता काम छोड़कर अपने घर वापस लौट रही है। मजदूर, किसान के साथ ही पूरा देश नोटबंदी से परेशान है। लोकतंत्र में जो सरकार जनता को दुख देती है, तो वहीं जनता सरकार को हटाने का काम भी करती है।
साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डीजिटल इंडिया वाले नारे पर कहा कि यह कहने वाले यह तो बताए की उनकी तैयारी क्या है, लोगों को यह सब सिखाएगा कौन। ग्रामीण अब भी इस मामले में काफी पीछे हैं।
प्रदेश सरकार ने लैपटॉप बांटा जो गांवों तक पहुंचा भी उसने क्या किया। आने वाले समय में सपा स्मार्टफोन देने जा रही है। इसके लिए करीब एक करोड़ लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके है।
यह बातें मुख्यमंत्री ने हुसैनाबाद में आयोजित हुसैनाबाद का पुनर्विकास का लोकार्पण और हुसैनाबाद म्यूजियम का शिलान्यास बटन दबाकर करने के बाद कही। इसके अलावा सीएम ने मेरा लखनऊ अभियान का भी शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम से पहले हेरिटेज जोन में विंटेज कार रैली भी निकाली गई। अंग्रेजों के जमाने की कारें जब सड़क पर दौड़ने निकाली तो लोग देखते रह गए। रैली के विजेताओं को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।
‘बसपा के पास विरोध करने के अलावा कोई चारा नहीं’
भाजपा के साथ ही सीएम ने बसपा पर भी निशाना साधा। मायावती के आधे-अधूरें कामों के उद्घाटन करने वाले बयान का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोधी चाहते हैं कि वह किसी चीज का उद्घाटन न करें। बसपा के पास बताने के लिए कुछ नहीं है। वह सिर्फ अच्छे कामों का विरोध कर रही है। आचार संहिता लागू होने में अभी तीन से चार महीने है। सपा का विकास रथ दौड़ता रहेगा।
बसपा ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया। सिर्फ पत्थरों के हाथी बनाए जो नौ साल में एक इंच भी आगे नहीं बढ़ पाए। ऐसी पार्टी से क्या उम्मीद की जा सकती है जिसका कोई घोषणा पत्र भी नहीं होता।
‘सपा के मुकाबल आज तक किसी ने नहीं किया लखनऊ में काम’
पुराने लखनऊ की विशेषता गिनाने के साथ ही सीएम ने कहा कि अब सौन्दर्यीकरण हो जाने के बाद पुराने लखनऊ में चार चांद लग गया। लखनऊ के लिए सपा सरकार ने जितना काम किया हैं आज तक किसी ने नहीं किया।
मेट्रो के साथ ही जेपीएनआईसी, जनेश्वर पार्क, लोहिया पार्क, इंटरनेशन स्टेडियम समेत अन्य जगाहों का उल्लेख करते हुए सीएम ने कहा कि सपा सरकार ने लखनऊ में बहुत सारी घूमने की जगह बना दी है। लखनऊ की पहचान को देखते हुए हेरिटेज जोन में बिरयानी, कबाब और चाट के ठेले भी लगाने का इंतजाम किया जा रहा है।
‘अगली सरकार में सभी गरीब महिलाओं को दी जाएगी पेंशन’
मख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि जरूरतमंदों को यात्राएं कराई, बिना भेदभाव के लैपटॉप बांटे, पेंशन योजनाएं चलाने के साथ ही कई काम किये। सीएम ने मंच से एलान किया कि अगली सरकार में सभी गरीब महिलाओं को पेंशन दी जाएंगी।
इसके अलावा कहा कि हमने 24 घंटे बिजली देने का इंतजाम कर दिया। अब हमे पिछाड़ने के लिए विरोधियों को 26 घंटा बिजली देना होगा यह संभव ही नहीं है।
कार्यक्रम में तमाम धर्म गुरूओं के साथ वरिष्ठ अधिकारी, मंत्री, नेता व हजारों सपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
परिवार के साथ सीएम ने की गंडोला बोट की सवारी, किराया भी घटा
हेरिटेज जोन के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री जनेश्वर मिश्रा पार्क पहुंचे। यहां उन्होंने लंबे समय से रखी गंडोला बोट का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पत्नी डिंपल यादव व बच्चों के साथ गंडोला की सवारी की।
सीएम ने गंडोला की सवारी का किराया भी आधा करने के लिए एलडीए वीसी डा. अनूप यादव को कहा। एलडीए के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अंदाजा लगाया था कि पुराने किराये से परिवार के साथ गंडोला की सवारी करना लोगों को महंगा पड़ेगा।
पहले बीस मिनट के लिए गंडोला पर घूमने का शुल्क प्रति व्यक्ति 100 रुपये था, जिसे अब घटाकर 50 रुपये कर दिया गया है।