ब्लाइंड महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत की शानदार जीत, पहली ही बार में ट्रॉफी पर किया कब्जा

ब्लाइंड महिला
जीत की खुशी मनातीं भारतीय महिला टीम।

आरयू वेब टीम। रविवार को कोलंबो के पी सारा ओवल में खेले गए भारत ने ब्लाइंड महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में नेपाल को सात विकेट से पटखनी देकर खिताब जीत लिया। इस मैच में नेपाल की टीम पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 114 रनों पर सिमट गई। इसके बाद भारत ने आसानी से 12 ओवर्स में टारगेट हासिल कर लिया। ब्लाइंड महिला टी20 वर्ल्ड कप का पहली बार आयोजन हो रहा था और भारत ने पहली ही बार में ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

भारतीय महिला टीम के लिए दीपिका (छह रन) और अनेखा देवी (दो रन) ओपनिंग करने उतरी थीं, लेकिन ये दोनों प्लेयर्स बड़ी पारियां नहीं खेल पाई। इसके बाद फुला सरेन और करुणा के ने दमदार बल्लेबाजी की। फुला सरेन नाबाद 44 रनों की पारी के साथ भारत की सर्वोच्च स्कोरर रही। वहीं करुना ने 27 गेंदों में कुल 42 रन बनाए।

वहीं भारत को टारगेट चेज करने में कोई भी परेशानी नहीं हुई और आराम से रन बनाए। नेपाल की कोई भी गेंदबाज प्रभाव छोड़ने में कामयाब नहीं हो पाई। भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए नेपाल को पांच विकेट पर 114 रनों पर रोक दिया। नेपाल की खिलाड़ी मैच में रन बनाने के लिए जूझती हुई नजर आईं।

भारत का इस मैच पर दबदबा इतना था कि नेपाल की टीम अपनी पारी में केवल एक चौका ही लगा सकी। नेपाल की टीम ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को सात विकेट से धूल चटाई थी। वहीं भारत ने सेमीफाइनल में मजबूत ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया था।

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक गेंदबाज ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

वहीं सह-मेजबान श्रीलंका शुरुआती चरण के पांच मैचों में सिर्फ एक मैच (अमेरिका के खिलाफ) ही जीत सका। पाकिस्तान की बी3 (आंशिक रूप से दृष्टिबाधित) खिलाड़ी मेहरीन अली छह टीमों के टूर्नामेंट में सबसे सफल बल्लेबाज रही। उन्होंने 600 से अधिक रन बनाए, जिसमें श्रीलंका के खिलाफ 78 गेंदों में खेली गई 230 रनों की पारी भी शामिल है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 133 रनों की पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें- T20 व टेस्ट क्रिकेट के नियमो में बड़ा बदलाव, अब पावरप्ले, ओवर में देरी पर लगेगा जुर्माना