ब्लूबर्ड सोसायटी में फटा AC, भीषण आग की चपेट में आए कई फ्लैट

फटा एसी
एसी फटने के बाद लगी आग।

आरयू वेब टीम। इन दिनो प्रचंड गर्मी ने लोगों की मुश्किल बढ़ा रखी है। साथ ही आग लगने की घटनाएं भी बढ़ीं हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के नोएडा की सेक्टर सौ स्थित हाईराइज सोसायटी में एक दुर्घटना हो गयी है। गुरुवार को एयर कंडीशनर फटने से फ्लैट में आग लग गई। आग की खबर लगते ही बिल्डिंग में हड़कंप मच गया लोग इधर-उधर भागने लगे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर सौ स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसायटी में गुरुवार पूर्वान्‍ह अचानक एक फ्लैट के बाहर लगा एयर कंडीशनर फट गया। यह ब्लास्ट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज से ही सोसायटी हिल गई। धमाके के बाद फ्लैट में आग लग गई। इस आग ने अपने ऊपर और आस-पास के फ्लैटों को भी चपेट में ले लिया। आग लगने की वजह से सोसायटी में अफरा-तफरी मच गई। लोग फ्लैट छोड़कर भागने लगे, हालांकि लोगों ने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फ्लैटोंं में आग लगने से करोड़ों रुपए के नुकसान का अंदेशा है।

यह भी पढ़ें- UP: आस्था अस्पताल में लगी भीषण आग, मरीजों में भगदड़

बता दें कि एक दिन पहले यानी बुधवार को नोएडा से सटे गाजियाबाद स्थिति इंद्रापुरम में भी एक घर में ऐसी ही आग लगने की घटना सामने आई थी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया था। यहां भी एसी के फटने की वजह से घटना घटी थी, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।

यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन में आग लगने से AC बोगियां जलकर खाक, यात्रियों में मची अफरा-तफरी