आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बसपा से गोण्डा के लोकसभा प्रत्याशी रहे मसूद आलम खां व पूर्व बसपा विधायक रमेश गौतम समेत मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैय्या राणा व कई अन्य लोगों ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी का हाथ थाम लिया है। इन सभी को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर सपा सुप्रीमो ने हाथरस मामले को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा वहीं, सपा की सरकार बनने पर मुजफ्फरनगर दंगों व एनआरसी में केस वापसी पर अहम बयान दिया है।
इस दौरान अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में सपा में शामिल हो रहे सभी लोगों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह का उत्पीड़न सरकार की तरफ से हो रहा है, उसके लिए आप एकजुट हो रहे हैं। झूठे मुकदमो में लोगों को फंसाया जा रहा है। इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा से आप कुछ भी उम्मीद कर सकते हैं, जो काम कभी लोकतंत्र में नहीं हुए वो काम भाजपा कर रही है। मंत्री जिसने शपथ ली हो वो फर्जी मोबाइल लांच कर रहा है, वो दिन आप कैसे भूल सकते हैं जब विधानसभा में एक पुड़िया मिल गई थी। आपको भाजपा आतंकवादी बता सकती है।
अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी 2022 में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। छोटे दलों के साथ गठबंधन किया जाएगा। सरकार लगातार कहती है कि एमएसपी देगी, लेकिन भाजपा वाले लोग बताएं किसानों को एमएसपी कहां मिला? सरकार बताए कि किस किसान को सही मूल्य मिला? भाजपा के सभी फैसलों ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया है। नोटबंदी, जीएसटी, लॉकडाउन सभी फैसलों ने लोगों का भरोसा तोड़ा है। प्रदेश में जितनी भी मंडी बन रही है उन्हें बंद कर दिया गया, जो मंडियां समाजवादी पार्टी सरकार में बन गईं, उसके अलावा बीजेपी ने एक ईंट नही लगाई।
यह भी पढ़ें- सत्ता के अहंकार में भाजपा किसान व देश के हर नागरिक की थाली का कर रही अपमान: अखिलेश
अखिलेश ने कहा कि हाथरस मामले में सरकार झूठी साबित हुई है। पत्रकार साथियों का भी मामले में धन्यवाद। उन्होंने तंज किया कि गोरखपुर में कब मेट्रो आएगी? योगी जी का विजन गोरखपुर के लिए है ही नहीं। पश्चिम बंगाल के चुनाव में बीजेपी डरा-धमकाकर लोगों को भाजपा में जॉइन करा रहे हैं। यूपी में ये सब भाजपा कर चुकी है। सरकार, जिसकी चाहे एसआइटी से जांच करा ले। कोई कहीं से भी आकर चुनाव लड़ सकता है। मुजफ्फरनगर दंगों में केस वापस लेने पर भी अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार जिस पर से चाहे मुकदमे वापस ले सकती है।
पार्टी के सदस्यता लेने वालों में लाल चंद गौतम, खुशी राम पासवान, राम सिंगार मिश्रा, मो इरफान, अयोध्या चौहान, पूरन लाल, भगवान लाल, हाफिज अली और एहसान अली समेत कई लोग शामिल थे।