आरयू वेब टीम। केरल की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को एलडीएफ और यूडीएफ पर जमकर निशाना साधा। इतना ही नहीं कोरोना वायरस को लेकर भी योगी आदित्यनाथ ने केरल सरकार पर जमकर हमला बोला। योगी ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व में तुष्टीकरण की राजनीति आजादी के बाद से ही प्रारंभ हो गई थी। यही कारण रहा है कि कांग्रेस देश की समस्याओं को सुलझाने के बजाय उलझाने का काम किया।
योगी ने कहा कि अयोध्या में रामजन्म भूमि पर भगवान राम का मंदिर बने ये कांग्रेस और उनकी सहयोगी दल कभी नहीं चाहते थे। योगी आदित्यनाथ ने अदूर के रोड शो मे कहा कि केरल की जनता ने बारी-बारी से यूडीएफ और एलडीएफ को समर्थन दिया, लेकिन दोनों ने हमेशा केरल की जनता के साथ विश्वासघात किया। विकास के नाम पर मुस्लिम लीग और कांग्रेस का गठबंधन केरल की सुरक्षा के साथ धोखा कर रहा है। एलडीएफ, पीएफआइ और एसडीपीआइ के साथ मिलकर केरल के साथ विश्वासघात कर रहा है।
यह भी पढ़ें- किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर देश में बनाया जा रहा अराजकता का माहौल: CM योगी
विपक्ष पर हमला जारी रखते हुए योगी ने कहा कि केरल को जिन बुलंदियों को छूना चाहिए था वो कहीं न कहीं पिछड़ गया है। आज इसका प्रमाण है कि कोविड प्रबंधन में केरल सरकार का विफल होना। एलडीएफ और यूडीएफ ने सत्ता में आकर यहां परिवारवाद, भ्रष्टाचार, अराजगता को जन्म दिया। यही कारण है कि जनता के हित में यहां कोई काम नहीं हुआ।
योगी ने कहा कि 2009 में, केरल उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को ऐसे मामलों में वृद्धि के मद्देनजर ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कानून बनाने के लिए कहा था। लेकिन यूडीएफ और एलडीएफ ने वोट बैंक की राजनीति की, ‘एंटी-लव जिहाद कानून’ बनाने की हिम्मत नहीं दिखाई। यूपी सरकार ने वह कानून बनाया है।