आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर लखनऊ सहित प्रदेश के हर जिला में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीपीओ पार्क प्रांगण में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को संबोधित कर कहा, कि अनगिनत प्रयासों के बाद हमें आजादी मिली है। हम सबको एकता बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए।
सरदार वल्लभ भाई पटेल के मूल्यों व आदर्शों को जीवन में उतारें। सीएम ने बताया कि पटेल ने 563 रियासतों को भारत गणराज्य का हिस्सा बनाया। इसलिए हम देश को बांटने वालों के मंसूबे कभी पूरे नहीं होने देंगे। साथ ही योगी ने सरदार पटेल के बलिदान को याद करते हुए लोगों का आह्वान किया जो लोग देश की एकता और अखंडता के दुश्मन हैं,उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।
सीएम ने कहा आजादी के बाद रियासतों को जोड़ने का काम लौह पुरुष सरदार पटेल ने किया था नहीं तो अंग्रेजों की चाल थी भारत को खंड-खंड में बांट दिया जाए। सालों की गुलामी के बाद जब अखंडता पर आंच आई, तब सरदार पटेल ने सर्वाधिक प्रयास किया था। सरदार पटेल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी जन्मभूमि पर उनकी सबसे बड़ी प्रतिमा को स्थापित करके पटेल के व्यक्तित्व से देश-दुनिया को बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में एकता की मिसाल को आगे बढ़ते हुए रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं। राष्ट्र की एकता और अखंडता को खत्म करने का अंग्रेजों ने प्रयास किया तो पटेल जी ने उनके सपनों को चकनाचूर किया। इस अवसर पर सीएम ने लखनऊ से 75 मोटरसाइकिल सवारों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि जिन मूल्यों पर सरदार पटेल ने अपना जीवन जिया था, हम सब उसे अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि आज सरदार पटेल की 145वीं जयंती है। छह जनवरी 1948 में लखनऊ आए थे, यहां राजभवन में उन्होंने एक पेड़ लगाया था। उसी साल सितंबर में वाराणसी व नवंबर में प्रयागराज भी गए थे। वाराणसी के बीएचयू में उन्हें डी लिट की उपाधि दी गई।
यह भी पढ़ें- नवमी पर CM योगी ने कहा, नारी सशक्तिकरण की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है कन्या पूजन
आज पटेल जी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी हम सभी देश की एकता अखंडता को बनाए रखें। आज पूरा देश पटेल जी को याद कर रहा है। आज उत्तर प्रदेश में बहुत सारे कार्यक्रम सम्पन्न हो रहे हैं। पुलिस मुख्यालय और थानों में राष्ट्रीय अखंडता के लिए शपथ ली जाएगी। शाम को पुलिस का मार्च पास्ट किया जाएगा।
इस दौरान डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, आधा दर्जन से अधिक कैबिनेट मंत्री, डीजीपी तथा अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी समेत अन्य अधिकारी व नेता मौजूद थे।