आरयू वेब टीम। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक सरकारी अस्पताल में 14 बच्चों को संक्रमित खून चढ़ा दिया गया जिसके बाद इन बच्चों में एचआईवी एड्स, हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी जैसी जानलेवा बीमारियां हो गईं। जिसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यूपी की योगी सरकार के साथ ही मोदी सरकार पर भी निशाना साधा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था को भी डबल बीमार कर दिया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से खड़गे ने कहा, “डबल इंजन सरकार ने हमारी स्वास्थ्य-व्यवस्था को डबल बीमार कर दिया है। यूपी के कानपुर में एक सरकारी अस्पताल में थैलीसीमिया के 14 बच्चों को संक्रमित खून चढ़ा दिया गया, जिससे इन बच्चों को एचआइवी एड्स और हेपेटाइटिस बी, सी जैसी चिंताजनक बीमारियां हो गई हैं। ये गंभीर लापरवाही शर्मनाक है।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, “मासूम बच्चों को भाजपा सरकार के इस अक्षम्य अपराध की सजा भुगतनी पड़ रही है। मोदी जी कल हमें दस संकल्प लेने की बड़ी-बड़ी बातें सिखा रहे थे, क्या उन्होंने कभी अपनी भाजपा सरकारों की रत्ती भर भी जवाबदेही तय की है?”
यह भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर निशाना, संसद में प्रधानमंत्री साहब कभी-कभार आते हैं और इवेंट बनकर चले जाते
दरअसल, कानपुर के लाला लाजपत राय (एलएलआर) अस्पताल में 14 बच्चों को संक्रमित खून चढ़ा दिया गया, जिसके बाद इनकी जांच में पता चला कि इन बच्चों में हेपेटाइटिस बी, सी और एचआईवी एड्स का संक्रमण फैल गया। डॉक्टर्स ने कहा कि ये खून रक्तदान के तहत लिया गया था। संक्रमित बच्चों में से सात में हेपेटाइटिस बी, पांच में हेपेटाइटिस सी और दो बच्चों में एचआईवी की पुष्टि हुई। ये बच्चे उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया और कन्नौज सहित अलग-अलग जिलों से आते हैं।