आरयू वेब टीम। बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए सभी पार्टियों ने मोर्चा संभाल लिया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कटिहार में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कृषि विधेयक, बेरोजगारी, लॉकडाउन आदि को लेकर एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही कांग्रेस शासित राज्यों की सफलताओं को भी गिनाया। लॉकडाउन को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि जब आप सड़क पर भूखे-प्यासे चल रहे थे, तब नरेंद्र मोदी और नीतीश जी ने आपकी मदद नहीं की। आज यही आपसे हाथ जोड़कर वोट मांगते हैं। इतनी भी शर्म नहीं है इनमें।
राहुल ने मोदी सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि जब आपको जरूरत थी तब ये कहां थे? तब ये भारत के सबसे अमीर लोगों का टैक्स माफ कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश जी और मोदी जी ने मिलकर बिहार को लूटा है। बिहार के किसान, मजदूर, छोटे दुकानदारों को नष्ट किया है। अब बिहार के युवाओं और किसानों ने मन बना लिया है कि महागठबंधन को चुनाव जीताना है और बिहार को बदलने का काम शुरू करना है।
यह भी पढ़ें- घोषणापत्र में मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने के BJP के वादे पर राहुल का तंज, कृपया अपने राज्यों के चुनाव की देखे तारीख
वहीं कांग्रेस नेता ने छतीसगढ़ का जिक्र करते हुए कहा वहां कांग्रेस की सरकार है, धान 2500 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा जा रहा है, जबकि बिहार में 700 रुपये भी नहीं मिल रहे। उन्होंने पूछा कि आखिर आपने क्या गलती की है? बिहार के किसानों की गलती ये थी कि उन्होंने नीतीश और पीएम मोदी को वोट दिया। ऐसे में अब वक्त आ गया है कि लोग अपनी गलती सुधारे। अगर बिहार के किसान को उसका सही दाम नहीं मिलेगा, उस खेत का फायदा उसे नहीं मिलेगा, अगर यहां पर फूड प्रोसेसिंग प्लांट नहीं होगा या मक्के के प्रोसेस का प्लांट नहीं होगा तो बिहार का मजदूर, किसान दूसरे प्रदेशों में जाकर रोजगार ढूंढेगा। उनके मुताबिक महागठबंधन की सरकार बनने के बाद किसानों की सभी दिक्कतों का समाधान होगा।