बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बोले राहुल, महाराष्ट्र की ध्वस्त कानून-व्यवस्था को उजागर कर रही ये घटना

गंगा ने बुलाया

आरयू वेब टीम। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। वहीं इस मामले में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इस सनसनीखेज हत्‍याकांड पर राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुए बाबा सिद्दीकी की मौत पर दुख भी व्यक्त किया है। राहुल ने कहा कि ये भयावह घटना महाराष्ट्र में पूरी तरह ध्वस्त कानून-व्यवस्था को उजागर करती है।

बाबा सिद्दीकी की हत्या पर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, बाबा सिद्दीकी की हत्या चौंकाने वाली घटना है। यह भयावह घटना महाराष्ट्र में पूरी तरह ध्वस्त कानून-व्यवस्था को उजागर करती है। सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय मिलना चाहिए।

यह भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी के हत्यारों की हुई पहचान, एक हरियाणा तो दूसरा यूपी का रहने वाला, लॉरेंस गैंग से जुड़े तार!

मालूम हो कि बाबा सिद्दीकी ने राजनीति की शुरुआत एक छात्र नेता के रूप में की थी और लंबे समय तक वह कांग्रेस के सदस्य रहे। वह पहली बार बीएमसी में कॉरपोरेटर (पार्षद) चुने गए थे। बाबा ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस से की थी और साल 1977 में पार्टी की स्टूडेंट विंग एनएसयूआइ में शामिल हुए थे। इसके बाद 1980 में बांद्रा युवा कांग्रेस महासचिव, 1982 में बांद्रा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और 1988 में मुंबई युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बने।

साल 1999 में बाबा कांग्रेस के ही टिकट पर पहली बार बांद्रा वेस्ट सीट से विधायक बने। बाबा सिद्दीकी साल 2014 तक लगातार तीन बार बांद्रा वेस्ट से विधायक चुने गए। वे महाराष्ट्र सरकार में 2004-2008 तक खाद्य और श्रम मंत्री भी रहे। साल 2019 में बाबा सिद्दीकी को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संसदीय बोर्ड में शामिल किया गया।

यह भी पढ़ें- मुंबई में बदमाशों ने बाबा सिद्दीकी को गोलियों से किया छलनी, NCP नेता की मौत से बॉलीवुड में भी शोक की लहर