आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को योगी सरकार की कार्य प्रणाली पर बड़ा सवाल उठाया है। शिवपाल ने कहा कि भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश बदहाल होता जा रहा है। गुजरात के लोगों को यहां लाकर बिठाया जा रहा है। सभी बड़े ठेके गुजरात वालों को दिए जा रहे हैं। प्रदेश में विकास कार्य ठप्प है।
मानवाधिकारों को पहुंचाई जा रही क्षति
शिवपाल आज लोक जागरण अभियान के तहत बांदा में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में सपा के नेता व कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। शिविर के पहले दिन शिवपाल ने कहा कि संविधान में दी गई संवैधानिक व्यवस्थाओं और मानवाधिकारों को भाजपा सरकार में क्षति पहुंचाई जा रही है।
नौजवानों को रोजगार नहीं, किसान-व्यापारी भी परेशान
योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है। किसान-व्यापारी भी परेशान है। अपराध चरम पर है। भाजपा से मुक्ति के लिए 2024 में एकजुट होकर हमें समाजवादी पार्टी को जिताना है।
विशेष कानून बना चुनाव प्रभावित करने की हो रही कोशिश
पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इतना ही नहीं संविधान और लोकतंत्र के साथ समाजवाद की अवधारणा को दूषित किया जा रहा। भाजपा सरकार में चुनाव प्रबन्धन की प्रक्रिया पर विशेष कानून बनाकर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। सभी को सामाजिक न्याय मिले इसके लिए भाजपा सरकार को जातीय जनगणना करानी चाहिए।
यह भी पढ़ें- सड़क किनारे प्रसव व नवजात की मौत पर शिवपाल का योगी सरकार पर निशाना, लाख विज्ञापन-दावों के बावजूद वेंटिलेटर पर स्वास्थ्य सेवा
वहीं समाजवादी प्रशिक्षण शिविर के प्रथम सत्र में आज प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के भाषण से शुरुआत हुई। इसमें मौलाना इरफान कादरी, विशम्भर प्रसाद निषाद, प्रो. बी.पाण्डेय, ओम प्रकाश सिंह, राम अचल राजभर, लालजी वर्मा, प्रो. सुधीर पंवार, राय साहब तथा मिठाई लाल भारती ने भी विचार व्यक्त किये।