योगी सरकार को बधाई दे अखिलेश ने कहा, सिर्फ सरकार बनाने की नहीं, सच्‍ची जनसेवा की भी लें शपथ

सांड़ रक्षा पुलिस
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए भव्य शप थग्रहण को लेकर शुक्रवार को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि ये इकाना स्टेडियम सपा सरकार में बनकर तैयार हुआ था। अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा बनाए गए स्टेडियम में नई सरकार के शपथ लेने को लेकर बधाई। साथ ही सपा सुप्रीमो ने सीएम योगी को नसीहत भी दी।

सपा मुखिया ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा कि, नई सरकार को बधाई कि वो सपा के बनाए स्टेडियम में शपथ ले रही है। शपथ सिर्फ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- यूपी के फिर मुख्‍यमंत्री बनें आदित्‍यनाथ योगी, केशव मौर्या व ब्रजेश पाठक ने भी ली डिप्‍टी सीएम पद की शपथ, देखें पूरी लिस्‍ट

वहीं इससे पहले भी अखिलेश यादव ने इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा था और कहा था कि योगी सरकार ने कुछ नहीं बनवाया इसिलए सपा सरकार में बने स्टेडियम में शपथ ग्रहण कराना पड़ रहा है। दरअसल लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में 50 हजार से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है, जो कि सपा सरकार में बना था।

गौरतलब है कि इकाना स्टेडियम में हुए शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा बीजेपी शासित तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे थे। खबरों के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव को भी समारोह में शामिल होने का न्योता दिया था, हालांकि वो यहां नहीं पहुंचे।

यह भी पढ़ें- अब अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा इकाना स्‍टेडियम, भारत-वेस्‍टेंडीज की टीम पहुंची लखनऊ, देखें तस्‍वीरें