इलाहाबाद विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा पर अड़े दर्जनभर छात्रों ने की आत्मदाह की कोशिश

इलाहाबाद विश्वविद्यालय

आरयू ब्यूरो, प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा कराने को लेकर शुक्रवार को भी छात्रों का प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार की दोपहर प्रदर्शन कर रहे करीब दर्जनभर छात्रों ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आत्महत्या का प्रयास किया, हालांकि, समय रहते वहां तैनात पुलिस ने छात्रों को ऐसा करने से रोक लिया। वहीं विश्वविद्यालय में छात्रों के प्रदर्शन की सूचना पर जिलाधिकारी और एडीएम समेत भारी संख्या में पुलिसबल पहुंचे और छात्रों को समझाने की कोशिश में जुट गए।

वहीं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है, इसलिए उनके पास राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु और रक्त से पत्र लिखने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा था, हालांकि इस संबंध में विश्वविद्यालय की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। मगर शुक्रवार को जिस तरह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दर्जनभर छात्रों ने खुद को जलाने का प्रयास किया उससे प्रशासन में खलबली मच गई है।

वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि जो छात्र ऑनलाइन परीक्षा के इच्छुक हैं वे आवेदन कर दें। इसके बाद हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद विश्वविद्यालय की ओर से हाई पावर कमेटी की मीटिंग की गई। मीटिंग के बाद टीम भी गठित की गई, लेकिन आज तक कोई निर्णय नहीं हो सका है।

यह भी पढ़ें- UPTET 2021 के परिणाम के लिए अभ्यर्थियों को करना होगा और इंतजार, जानें कब आएगा रिजल्ट

बता दें कि एक दिन पहले ही गुरुवार को सैकड़ों की तादाद में छात्र-छात्राओं ने कुलपति कार्यालय का घेराव करते हुए रक्त से पत्र लिखकर महामहिम राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई थी। छात्रों का कहना है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लगातार छात्रों को मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है। 14 फरवरी से छात्रों ने गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- शासन ने दी यूपी टीईटी कराने की मंजूरी, जानें कब होगी परीक्षा