आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सौभाग्य ( प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना) का शुभारंभ करने उन्नाव पहुंचे। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले मैनपुरी, इटावा, कन्नौज में सिर्फ बिजली मिलती थी, लेकिन हमारी सरकार घर-घर बिजली देने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रदेश में मुफ्त विद्युत कनेक्शन के तहत हमारी सरकार अब तक 21 लाख से अधिक बिजली कनेक्शन दे चुकी है। पहली बार प्रदेश में ऐसा हो रहा है कि जब किसी सरकार ने बिजली वितरण में हो रहे भेदभाव को खत्म कर दिया है।
यह भी पढ़ें- …जब हंसी-खुशी एक-दूसरे का हाथ पकड़ें एक ही दिशा में बढ़ने लगे योगी-आजम, देखें तस्वीरें
बीघापुर ओसियां के निराला पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बीघापुर गांवों के 30 लाभार्थियों को बिजली कनेक्शन का प्रमाण पत्र देकर योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने तय किया कि अगर प्रदेश के किसी कोने में तीन भी घर हैं तो उन्हें बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। इतना ही नहीं अगर वे न्यूनतम खर्च वहन करेंगे तो उन्हें 24 घंटे बिजली दी जाएगी।
योगी ने सपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सपा की सरकार में गुंडे मवाली खुलेआम घूमते थे, अपराधी को लखनऊ में सम्मान दिया जाता था पर हमारी सरकार में वो सब भाग गए। हमने कांवड़ यात्रा में घंटा और शंख भी बजवाया, हर थाने में जन्माष्टमी मनाई गई, हमारे विधायक सांसद कन्या दान का काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं हमारी सरकार में किसी गरीब बेटी की शादी नहीं रुकेगी। हम नौजवानों के लिए नौकरी ला रहे हैं। डेढ़ लाख युवाओं को पुलिस में भर्ती करने जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए सीएम बोले कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार को आपने देखा है उसी तर्ज पर प्रदेश में हम लोग भी कार्य कर रहे हैं। प्रदेश के हर नागरिक को सहज बिजली मिल सके, इसीलिए आज यहां पर 1200 करोड़ रुपये की लागत से 665 केवी क्षमता के एक उपकेंद्र, 220 क्षमता के एक उपकेंद्र और 132 केवी क्षमता के पांच उपकेंद्रों का लोकार्पण किया गया है।
यह भी पढ़ें- लोकभवन में शुरू होगा सोशल मीडिया हब, जनता से सीधे जुड़ेगी योगी सरकार
आकड़ों की माने तो दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के 21 जिलों में 24.62 लाख, आगरा जनपद में 1.66 लाख घरों में बिजली कनेक्शन नहीं हैं। अब सौभाग्य योजना इन घरों में बिजली पहुंचाएगी। कैंप लगाने के लिए जल्द ही दिन निर्धारित किया जाएगा, जिसके पश्चात बिजली विभाग की टीम गांव-गांव जाकर कैंप लगाकर कनेक्शन देगी।
मालूम हो कि सीएम लिए कार्यक्रम स्थल पर ही हेलीकाप्टर के लिए दो हेलीपैड बनाए गए, जिसमें एक पर सीएम योगी आदित्यनाथ व दूसरे पर ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा का हेलीकाप्टर उतरा।