लोकभवन में शुरू होगा सोशल मीडिया हब, जनता से सीधे जुड़ेगी योगी सरकार

सोशल मीडिया हब
सूचना निदेशक अनुज कुमार झा को अनुबंध सौंपते (बांय से) अमित लाला, अनुज झा, अपर निदेशक सूचना डॉ. ज्ञानेश्वर।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। योगी सरकार जनता के साथ संवाद बढ़ाने के लिए अब सोशल मीडिया का भी सहारा लेगी। इसके लिए ‘बेसिल’ और सूचना विभाग के बीच आज एक अनुबंध हस्ताक्षर किया गया है।

इस अवसर पर सूचना निदेशक अनुज कुमार झा ने बताया कि जनता की समस्याओं का तेजी से समाधान करने व सरकार का जनता से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए लोकभवन में सोशल मीडिया हब की स्थापना की जा रही है।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया के माध्‍यम से भाजपा लोगों तक पहुंचाएगी अपनी बात व दीनदयाल के विचार

सूचना निदेशक ने कहा कि सीएम कार्यालय के ट्विटर एकाउंट की फॉलोअर्स संख्या करीब 17 लाख है। लोकभवन में  सोशल मीडिया हब के शुरु हो जाने के बाद सरकार के जन कल्याणकारी कार्यों, विकास कार्यों तथा नीतियों का सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार में और ज्‍यादा बढ़ोत्तरी के साथ ही जनता की समस्याओं को संबंधित विभागों तक तत्काल पहुंचाने की पुख्ता व्यवस्था भी हो जाएगी। योगी सरकार भी जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सूचना निदेशक अनुज कुमार झा की मौजूदगी में अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। हस्ताक्षर के बाद बेसिल के सहायक महाप्रबंधक रमित लाला ने अनुबंध पत्र सूचना निदेशक को सौंपा। सूचना विभाग की ओर से अपर निदेशक सूचना डा. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।

यह भी पढ़ें- लोकसेवक जन कल्‍याण के लिए सोशल मीडिया का करें इस्‍तेमाल: मोदी

रमित लाला ने बताया कि बेसिल की ओर से सहायक प्रबंधक की तैनाती लखनऊ के सोशल मीडिया हब के लिए कर दी गई है और जल्द ही अन्य कर्मचारी भी तैनात कर काम शुरु कर दिया जाएगा।