काम करने की जगह किसानों के लिए लुभावने नारें गढ़ने में व्‍यस्‍त है योगी सरकार

कांग्रेस पार्टी

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा में भाजपा की ओर से जारी किए गए ‘संकल्‍प पत्र’ और किसानों के हितों की बात को लेकर आज कांग्रेस ने योगी सरकार को सवालों के घेरें में खड़ा करते हुए गंभीर आरोप लगाएं हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्‍ता अशोक सिंह ने कहा कि योगी सरकार काम करने की जगह रोजाना किसानों के लिए लुभावने नारे गढ़ने में व्यस्त है, कहीं मृदा परीक्षण के नाम पर तो कहीं किसानों के लिए उन्नत किस्म के कीटनाशक उपलब्ध कराने की बात करती है, लेकिन प्रदेश के धान क्रय केंद्रों पर ही किसानों के साथ छल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- गुजरात में गरजे राहुल कहा, टाटा घराने को जितना कर्ज दिया उतने में किसानों का हो जाता कर्जा माफ

अपने बयान में प्रदेश प्रवक्‍ता ने यह भी आरोप लगाया कि कटौती के नाम पर किसानों का शोषण किया जा रहा है और अधिकांश क्रय केंद्रों पर ताले लटके हैं। वहीं धान खरीद का लक्ष्य भी अभी तक योगी सरकार पूरा नहीं कर सकी है। इन सबके बीच जहां प्रदेश का किसान त्रस्त है, वहीं यूपी के मुख्यमंत्री गुजरात में भाजपा के प्रचार का दौरा करने में व्यस्त हैं।

यह भी पढ़ें- बेरोजगारों, किसानों पर ध्‍यान देने की जगह योग पर सरकारी धन-संसाधन खर्च कर रही बीजेपी सरकारें: मायावती

किसानों की बात करते हुए अशोक सिंह ने यह भी कहा कि रवी की बुआई हो चुकी, फसलें खेतों में सूख रही हैं, लेकिन अभी तक नहरों की सफाई नहीं हुई है सिल्ट जमी है। टेल तक पानी पहुंचाने का भाजपा के संकल्प पत्र का वादा सिर्फ वादा बनकर रह गया है। नहरें सूखी पड़ी हैं। सिंचाई के लिए किसान त्राहि-त्राहि कर रहा है और किसानों के आंसू पोछने के नाम पर छलावा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- दाम बढ़ाने की मांग कर विधानसभा के सामने किसानों ने जलाई गन्‍ने की होली