आरयू ब्यूरो, लखनऊ। तेलुगू देशम पार्टी के चार राज्यसभा सदस्यों के भाजपा में शामिल होने को लेकर यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शुक्रवार को भाजपा पर निशाना साधा है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि टीडीपी के चार राज्यसभा सदस्यों में से दो को आंध्र का माल्या कहा जाता है, लेकिन अब वह दूध के धुले हो गए हैं।
मायावती ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि ‘राष्ट्रपति सरकार की तरफ से कल देश को अनेक प्रकार के आश्वासन दे रहे थे उसी दिन भाजपा ने टीडीपी के चार सांसदों को तोड़ लिया। उनमें से दो को भाजपा ‘आंध्र का माल्या’ कहती है पर अब वे भाजपा में आकर दूध के धुले हैं। स्पष्ट है बीजेपी ब्राण्ड ऑफ पॉलिटिक्स में सब जायज है कुछ गलत नहीं।’
यह भी पढ़ें- चंद्रबाबू नायडू को बड़ा झटका, TDP के चार सांसदों ने अलग गुट बनाने को लेकर सभापति को लिखा पत्र
मालूम हो कि तेलुगू देशम पार्टी के छह राज्यसभा सदस्यों में से चार गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए। उन्होंने टीडीपी संसदीय दल (राज्यसभा में) का बीजेपी में विलय करने का प्रस्ताव उच्च सदन के सभापति एम वेंकैया नायडू को सौंपा था। इस तरह, राज्यसभा में बीजेपी की स्थिति मजबूत होती दिख रही है।
यह भी पढ़ें- ‘‘एक देश, एक चुनाव’’ के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री की सर्वदलीय बैठक से विपक्षी पार्टियों ने किया किनारा
तेलुगू देशम पार्टी के राज्यसभा सदस्य वाईएस चौधरी के नेतृत्व में पार्टी के चार सदस्यों (उच्च सदन के) ने इस सिलसिले में एक प्रस्ताव पारित किया। इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। चौधरी लंबे समय से टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू के विश्वस्त सहयोगी माने जाते थे।