अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
राजभवन में योग की एक मुद्रा में सीएम योगी। (फोटो, आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। पांचवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज दुनियाभर में लोगों ने योग किया। वहीं राजधानी लखनऊ के राजभवन में राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के साथ हजारों युवाओं, महिलाओं, बुजुर्ग व बच्‍चों ने भी इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्‍सा लेकर योग किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयास से संयुक्‍त राष्ट्र संघ ने योग को वैश्विक मान्यता देेेेक 21 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ घोषित किया। आज पूरा विश्‍व योग दिवस मना रहा है। संयुक्‍त राष्ट्र संघ के 193 सदस्य देशों ने जाति, मजहब, धर्म, भाषा, क्षेत्र के होते हुए बिना किसी पूर्वाग्रह के भारत की इस प्राचीन विधा को स्वीकार किया है। योग अपने आप से जोड़ने का सशक्‍त माध्यम है। योग हमें न केवल निरोग बनाता है, अपितु आध्यात्मिक उन्नयन के माध्यम से सनातन धर्म के सभी रहस्यों का उद्घाटन करने का अवसर भी प्रदान करता है, जिन्हें हम सामान्य रूप से महसूस करने में असमर्थ हैं।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

सीएम ने आगे कहा कि मनुष्य जीवन योग के लिये है, क्योंकि मनुष्य धरातल जगत का सबसे श्रेष्ठ प्राणी है। योग के महत्व को समझने की आवश्यकता है। उन्होंने योग साधकों का अभिनन्दन करते हुये कहा कि पूर्वजों की परम्परा ही देश को आगे बढ़ा सकती है।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस केे आयोजन से राजभवन की गरिमा में हुई वृद्धि: राज्यपाल

राज्यपाल ने योग करने वालों का स्वागत करते हुये कहा कि राजभवन में अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन होता है, लेकिन जब से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन होना प्रारम्भ हुआ है तो राजभवन की गरिमा में भी वृद्धि हुई है। योग के सूक्ष्म से सूक्ष्म रूप का हमने दर्शन किया है और आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरी दुनिया योग का विराट रूप देख रही है।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

साथ ही इस मौके पर मौजूद सीएम का राज्यपाल ने अभिनन्दन करते हुये कहा कि योग स्वास्थ्य के क्षेत्र की सबसे प्राचीन विद्या है, जो तन के साथ-साथ मन को भी स्वस्थ करता है। योग का अर्थ सबको साथ लेकर चलता है। राज्यपाल ने कहा कि छात्र जीवन में कक्षा एक से 11 तक प्रतिदिन किये गये सूर्य नमस्कार उनकी ऊर्जा एवं शक्ति का आधार हैं।

यह भी पढ़ें- दुनियाभर में मनाया गया पांचवां अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस, रांची में योग कर बोले PM मोदी, सबका है योग

राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश को ‘उत्तम प्रदेश’ बनाने के लिये केंद्र और राज्य सरकार के बीच सेतु की भूमिका में कार्य किया है। प्रदेश अब विकास के पथ पर ‘उत्तम प्रदेश’ से आगे बढ़कर सारे देश में ‘सर्वोत्तम प्रदेश’ बनने को अग्रसर है। उन्हें खुशी है कि उनके कार्यकाल में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु किये गये प्रयास सफल हुए हैं और उच्च शिक्षा पटरी पर आ गयी है।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

प्रदर्शनी का भी किया गया आयोजन

इस अवसर पर एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया, जिसमें आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथ, उद्यान, पर्यटन, जैव ऊर्जा बोर्ड द्वारा भाग लिया गया और उनके द्वारा विभाग में हो रहे विशेष क्रिया-कलापों को प्रदर्शित किया गया। राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम से पूर्व प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

ये लोग रहें मौजूद

योगाभ्यास कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धर्म सिंह सैनी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन दूरदर्शन के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी आत्म प्रकाश मिश्र द्वारा किया। इस मौके पर योगी सरकार के तमाम मंत्रियों के अलावा महापौर संयुक्‍ता भाटिया, मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पाण्डेय, डीजीपी ओपी सिंह प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, दीपक त्रिवेदी, आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव राज्यपाल हेमंत राव, आयुष विभाग की सचिव नीना शर्मा, विशेष सचिव आलोक यादव, विशेष सचिव एवं मिशन निदेशक आरएन वाजपेयी, निदेशक आयुर्वेद एवं संयोजक प्रो. एसएन सिंह, कार्यक्रम प्रभारी डॉ. शिव शंकर त्रिपाठी सहित शासन-प्रशासन के तमाम अधिकारी सहित हजारों लोगों ने योग किया।

यह भी पढ़ें- कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक: महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों से नाराज CM योगी, अफसरों को दिए ये निर्देश