आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। गोरखपुर-फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारी शिकस्त मिलने और सपा-बसपा गठजोड़ की सफलता पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने आश्चर्य जताया है। डिप्टी सीएम ने आज अपने एक बयान में कहा कि हमें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि बसपा के वोट भी इस तरह से सपा के खाते में चले जाएंगे। वहीं केशव मौर्या ने कम वोटिंग को भी भाजपा के पिछड़ने का कारण बताया।
यह भी पढ़ें- लोकसभा उपचुनाव: गोरखपुर-फूलपुर सीट पर कब्जे के लिए साइकिल निकली काफी आगे
चुनावी परिणाम की घोषणा के पहले उप मुख्यमंत्री ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि उपचुनाव में भले ही सपा-बसपा जीत जाए लेकिन अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के भी साथ आ जाने पर भारतीय जनता पार्टी के सामने ये दल कहीं टिक नहीं पाएंगे।
वहीं आज की हार की बात पर केशव मौर्या ने कहा कि चुनाव के अंतिम परिणाम आने के बाद हम समीक्षा करेंगे। साथ ही भविष्य में कांग्रेस, सपा और बसपा के साथ होने को लेकर भी प्लान तैयार करेंगे।