आरयू वेब टीम।
ताजमहल देखने और उसके गेट पर सफाई अभियान चलाने के बाद आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए न सिर्फ विरोधियों को समाज को बांटने वाला बताया वहीं ताजमहल की उपयोगिता और महत्व को भी बयान किया।
यह भी पढ़ें- ताजमहल के दीदार के बाद योगी ने लगाई गेट पर झाड़ू
सीएम ने कहा कि समाज को बांटने वाले लोग अब मेरे आगरा आने पर सवाल उठा रहे हैं। हम काशी जाते हैं, तो उन्हें बुरा लगता है, अयोध्या जाते हैं तो भी उन्हें बुरा लगता है, आगरा आएं हैं, तब भी बुरा लग रहा है कि हम यहां क्यों आए हैं। इन लोगों ने समाज को परिवारवाद, जातिवाद और भ्रष्टाचार में फंसा दिया। पिछली सरकार ने विकास का काम नहीं कराया और अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लाने के लिए पर्यटन विभाग काम कर रहा है तो उन्हें पीड़ा हो रही है।
यह भी पढ़ें- विदेशी पीटे जा रहे कहां है एंटी रोमियो, योगी सरकार ने विकास कार्य भी रोका: अखिलेश
ताजमहल पर चल रही तमाम तरह की बयानबाजी को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग तमाम प्रकार की टिप्पणियां करेंगे। ताजमहल क्यों बना, कैसे बना, हमें इसमें नहीं जाना है। ताजमहल भारत की वास्तु का अनमोल रत्न है और यहां के मजदूरों के खून पसीने से बना है। इससे आगरा का व्यवसाय बढ़ता है इसलिए हम सबको इसके संरक्षण के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि रबर डैम का प्रस्ताव काफी समय से लंबित पड़ा था, लेकिन कोई काम नहीं हुआ।
हर दिन आते हैं 40 से 50 हजार पर्यटक
योगी ने कहा कि आगरा को लेकर सरकार की बहुत सी योजनाएं हैं। आगरा की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि देश का एक ऐसा प्रमुख जनपद है जहां एक साथ वर्ल्ड हेरिटेज से जुड़ी 5 इमारतें हैं। प्रतिदिन 40 से 50 हजार पर्यटक आते हैं। अगर सुरक्षा और सुविधा मिले तो यह संख्या दो से ढाई लाख तक हो सकती है।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में बोले योगी प्रदेश के हर कोने का किया जाएगा विकास