सरोज खान का विवादित बयान, कहा बॉलीवुड रेप के बाद छोड़ता तो नहीं

सरोज खान

आरयू वेब टीम। 

कास्टिंग काउच पर बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने एक विवादित बयान दिया है। हालांकि, बाद में उन्‍होंने अपने बयान पर माफी भी मांग ली है। उनका यह बयान उस समय आया जब तेलगु एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने कास्टिंग काउच के खिलाफ हाल ही में टॉपलेस होकर विरोध किया था।

यह भी पढ़ें- योगी के मंत्री के विवादित बोले, “बाटी-चोखा कच्चा वोट, दारू-मुर्गा पक्का वोट”

एक्‍ट्रेस के विरोध के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर बहस छिड़ गयी है। जिस पर बॉलीवुड की 69 वर्षीया दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान ने कहा है कि यह सहमति के साथ किया गया है और कम-से-कम आजीविका प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि सदियों से ‘परंपरा’ चली आ रही है। इसके लिए सिर्फ बॉलीवुड को दोषी ठहराना अनुचित है।

यह भी पढ़ें- गैंगरेप पर बोली BJP की सांसद, मर्दों से भरे आटो में युवती को नहीं चाहिए था बैठना

यह बयान उन्‍होंने एक न्यूज चैनल के शो में बतौर गेस्ट आमंत्रित सरोज खान ने कास्टिंग काउच को लेकर पूछे गये एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ‘फिल्म इंडस्ट्री में ये चला आ रहा है। हर लड़की के ऊपर कोई ना कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है। सरकार के लोग भी करते हैं। तुम फिल्म इंडस्ट्री के पीछे क्यों पड़े हो? वो कम से कम रोटी तो देती है। रेप करके छोड़ तो नहीं देती।

इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि ‘ये लड़की के ऊपर है कि वो क्या करना चाहती हो। तुम उसके हाथ में नहीं आना चाहती हो तो नहीं आओगी। तुम्हारे पास आर्ट है तो तुम क्यों बेचोगी अपने आपको? फिल्म इंडस्ट्री को कुछ मत कहना, वो हमारा माई-बाप है। हालांकि बयान के बारे में सरोज खान से सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि ‘मुझे खेद है। मैं माफी मांगती हूं।

यह भी पढ़ें- मोदी के मंत्री का विवादित बयान, कहा रेप की एक-दो घटनाओं पर नहीं बनाना चाहिए बात का बतंगड़