आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बृजेश कुमार सिंह ने बुधवार को मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल किया।
इससे पहले कांग्रेस के कांग्रेस प्रत्याशी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत अन्य नेता व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में ईको गार्डेन से जुलूस निकाला। जुलूस आलमबाग, चारबाग, हजरतगंज होते हुए कमिश्नर कार्यालय के पास पहुंचा। जुलूस की समाप्ति के साथ ही अजय लल्लू व सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह के साथ ही बृजेश सिंह ने नामांकन दाखिल किया।
योगी सकरार में हताश व निराश है युवा
इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस आज सड़क से लेकर सदन तक युवाओं के हक और हुकूक के लिए संघर्षरत है। योगी सरकार में आज का युवा हताश और निराश है। योगी सरकार के राज में रोजगार के अवसर लगातार कम होते जा रहें, नई भर्तियों पर रोक लगी हैं, आये दिन भर्तियां भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहीं हैं।
भारी मतों से बनाएं विजयी
साथ ही लल्लू ने अपील करते हुए कहा कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेश कुमार सिंह को भारी बहुमत से विजयी बनाकर युवाओं, छात्रों, महिलाओं, किसानों, मजदूरों, मजलूमों की आवाज को मजबूत बनायें।
यह भी पढ़ें- यूपी MLC चुनाव के लिए भाजपा ने घोषित किए प्रत्याशियों के नाम
पर्चा दाखिल करने के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, शहर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान, प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं प्रभारी लखनऊ रमेश कुमार शुक्ल, प्रदेश कांग्रेस के सचिव मनोज तिवारी, पंकज तिवारी, राजेश सिंह काली, देवेंद्र प्रताप सिंह, आसिफ रिजवी, अमित श्रीवास्तव त्यागी, संजय सिंह,पुष्पेंद्र श्रीवास्तव व अंजनी शुक्ला समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहें।