बसपा ही बनाएगी सरकार, धनबल के जरिए फर्जी हवा बना रहे विरोधी

जीवा मर्डर
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को प्रदेश कार्यलय में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। अगामी विधानसभा के चुनावी मुद्दों पर मंथन करते हुए मायावती ने कहा कि आने वाली सरकार बसपा की बनना तय है। दूसरी ओर सर्वे कराने वाली एजेंसियां भाजपा व कांग्रेस समेत दूसरी विरोधी पार्टियों के पक्ष में हवा बनाना चाहती है। इसलिए बसपाईयों को जोश के साथ ही होश से भी जनता के बीच जाने की जरूरत है।

नौ अक्‍टूबर को प्रदेश भर से लखनऊ पहुंचे नेता व कार्यकर्ताओं का धन्‍यवाद करते हुए मायावती ने रैली के दो लोगों की मौत पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया। इस दौरान एक बार फिर उन्‍होंने कार्यकर्ताओं की मौत के लिए लखनऊ प्रशासन को जिम्‍म्‍ेदार ठहराया। सर्वे के बारे में उन्‍होंने कहाकि भाजपा, सपा व कांग्रेस पूंजीपतियों के धनबल के सहारे जनता को बरगलाने में महारथी है। लेकिन जनता अब इनकी चालों को समझ रही है। पार्टी के नेता व कार्यकर्ता समझदारी के साथ जनता के बीच कार्य करें। बसपा सुप्रीमों ने इस दौरान कानून-व्‍यवस्‍था के साथ ही अन्‍य मुद्दों पर अखिलेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।