आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा उपचुनाव में बसपा के निराशजनक प्रदर्शन के बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती लगातार पार्टी के लिए सफाई अभियान चला रहीं हैं। अब तक एक दर्जन से ज्यादा पूर्व मंत्री व विधायकों समेत अन्य नेताओं को पार्टी से निकालने वाली मायावती के निर्देश पर शुक्रवार को बसपा के लखनऊ जिलाध्यक्ष डॉ. हरिकृष्ण गौतम ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस बार अनुशानहीनता के आरोप में सीएल वर्मा को बीएसपी से निष्कासित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- मायावती का बड़ा फैसला, अब इन चार पूर्व मंत्री व विधायकों को किया बसपा से बाहर
सीएल वर्मा ने इसी साल हुए लोकसभा आम चुनाव में सूबे की राजधानी लखनऊ की मोहनलालगंज (सुरक्षित) लोकसभा सीट से बसपा के टिकट पर दावेदरी पेश की थी, हालांकि उन्हें बीजेपी के निर्वतमान मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर के सामने हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें- BSP ने जारी की लोकसभा चुनाव की सूची, मोहनलालगंज, फतेहपुर, सीतापुर समेत इन जिलों के उम्मीदवार घोषित
वहीं आज बसपा जिलाध्यक्ष की ओर से दी गयी मीडिया को जानकारी के अनुसार सीएल वर्मा ने न सिर्फ अनुशासनहीनता दिखाई थी, बल्कि वह बसपा विरोधी गतिविधियों में भी लिप्त चल रहे थे।
यह भी पढ़ें- मायावती की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री व विधायक समेत सात नेताओं को किया बसपा से बाहर
हरिकृष्ण गौतम का कहना है कि इसकी जानकारी मिलने के बाद बसपा ने सीएल वर्मा को कई बार चेतावनी भी दी थी, लेकिन उनकी हरकतों में कोई सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद पार्टी व मूवमेंट हित में शुक्रवार को सीएल वर्मा को बसपा से निष्कासित कर दिया गया है।