BSP ने जारी की लोकसभा चुनाव की सूची, मोहनलालगंज, फतेहपुर, सीतापुर समेत इन जिलों के उम्‍मीदवार घोषित

मोहनलालगंज
मायावती साथ में बसपा के स्टार प्रचारक आकाश। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मतदान का समय नजदीक आने पर सोमवार को बसपा ने अपने उम्‍मीदवारों की एक और लिस्‍ट जारी कर दी है। बसपा की इस सूची में राजधानी लखनऊ की मोहनलालगंज लोकसभा सीट से सी एल वर्मा समेत उत्‍तर प्रदेश की कुल पांच सीटों के उम्‍मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। ये पांचों वो सीटें है जो सपा और आरएलडी से गठबंधन करने के बाद उसके खाते में आईं थी।

यह भी पढ़ें- मायावती का बड़ा फैसला, लखनऊ विधानसभा की पांच सीटो के उम्‍मीदवार बसपा से निष्‍कासित

मंगलवार को बसपा के राष्‍ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम की ओर से आज जारी की गयी लिस्‍ट के अनुसार, मोहनलालगंज लोकसभा सीट से सीएल वर्मा के अलावा धौरहरा सीट से अरसद अहमद सिद्दीकी, सीतापुर से नकुल दूबे, फतेहपुर से सुखदेव प्रसाद व कैसरगंज लोकसभा सीट से चन्‍द्रदेव राम यादव को गठबंधन का उम्‍मीदवार घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें- #LokSabhaElections2019: यूपी में सातों चरण में होगा मतदान, देखें किस शहर में कब होगी वोटिंग

मोहनलालगंज

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: यूपी में सपा 37 तो बसपा 38 सीटों पर ठोकेगी ताल, जानें किस जिले से कौन सी पार्टी का होगा उम्मीदवार