एक्‍शन में आई बसपा सुप्रीमो, सपा भाजपा पर बोला तगड़ा हमला

मायावती

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। सपा की विजय रथयात्रा, रजत जयंती और भाजपा की परिर्वतन यात्रा के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती भी पूरी तरह एक्‍शन में आ गई है। शनिवार शाम लखनऊ में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में उन्‍होंने कहा कि सपा ने अपने पूरे कार्यकाल में गुंडों और माफियाओं की फौज तैयार की है। चुनाव के समय अब दूसरी पार्टी के लोगों को मंच पर खड़ा कर सेकुलर होने का नाटक कर रही है।

समाजवादी पार्टी ने गठबंधन की बात उठाकर चुनाव से पहले ही हार मान ली है। सपा से गठबंधन का मतलब हैं पूरी तरह से भाजपा की मद्द करना। केन्‍द्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अगर आज नरेन्‍द्र मोदी ने अपने चुनावी वादों का एक तिहाई हिस्‍सा भी पूरा किया होता तो उन्‍हें अपनी कमजोरियों का पता चल जाता। इस दौरान मायावती ने एक बार फिर बीजेपी पर सपा से मिले होने का आरोप लगाया।

बसपा सुप्रीमो ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उत्‍तर प्रदेश की ध्‍वस्‍त हो चुकी कानून-व्‍यवस्‍था पर सबसे ज्‍यादा ध्‍यान देने की जरूरत है। यात्रा निकालने से बदलाव नहीं आने वाला है।