बसपा सुप्रीमो मायावती के पिता का निधन, सीएम योगी, अखिलेश व प्रियंका ने जताया शोक

मायावती के पिता
पिता के साथ मायावती। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती के पिता प्रभु दयाल का गुरुवार को 95 वर्ष की अवस्‍था में निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्‍कार दिल्‍ली में किया जाएगा। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की ओर से संदेश जारी कर इसकी सूचना दी गई है।

निधन की खबर के बाद बसपा के राष्‍ट्रीय महासचिव व कार्यकर्ता के अलावा सीएम योगी, अखिलेश यादव व प्रियंका गांधी समेत तमाम नेताओं ने शोक जताया। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मायावती के पिता के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा “उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी के पिता प्रभु दयाल जी का निधन अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं मायावती जी तथा शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें।”

वहीं निधन पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी शोक जताया है। अखिलेश ने ट्विट करते हुए कहा है कि मायावती जी के पिता जी के देहावसान पर भावभीनी श्रद्धांजलि। इसके अलावा कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने निधन पर अफसोस व्‍यक्‍त करते हुए कहा है कि मायावती जी के पिताजी प्रभुदयाल जी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्‍वर उन्हें श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति दें।

जबकि समाजवादी पार्टी ने भी मायावती के पिता के निधन पर शोक जताते हुए पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा “बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी के पिता जी प्रभुदयाल जी का देहावसान अत्यंत दुखद! दिवंगत आत्मा को शांति दे ईश्वर। शोकाकुल परिवार के प्रति गहन संवेदना! शत-शत नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

यह भी पढ़ें- गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का निधन, कोरोना से जीत चुके थे जंग

बता दें कि मायावती मूल रूप से गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर गांव की निवासी हैं, जबकि उनके पिता प्रभु दयाल सरकारी नौकरी में थे, इस वजह से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए दिल्ली में शिफ्ट हो गए थे, जबकि दिल्‍ली में ही मायावती और उनके भाई-बहनों ने पढ़ाई-लिखाई की थी। हालांकि प्रभु दयाल अपनी बेटी मायावती को आइएएस अफसर बनाना चाहते थे, लेकिन बसपा संस्थापक कांशीराम के संपर्क में आने के बाद उन्‍होंने (मायावती) राजनीति की राह पकड़ ली और फिर उत्‍तर प्रदेश की मुख्‍यमंत्री की कुर्सी पर काबिज भी हो गईं।

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन, राष्ट्रपति, PM मोदी व राहुल गांधी ने जताया शोक