गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का निधन, कोरोना से जीत चुके थे जंग

केशुभाई पटेल
पूर्व मुख्य्मंत्री केशुभाई पटेल,(फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। गुजरात के दो बार मुख्‍यमंत्री रहे केशुभाई पटेल का 92 वर्ष कि उम्र में निधन हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक केशुभाई पटेल को गुरुवार सुबह सांस लेने में कठिनाई होने के कारण अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उन्होंने अंतिम सांस ली। निधन की खबर से राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई।

वहीं, एक माह पहले केशुभाई ने रैपिट एंटिजन टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि, उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली थी। वहीं केशुभाई के बेटे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के बावजूद लगातार उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही थी और फिर गुरुवार सुबह सांस लेने में कठिनाई होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया।

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन, राष्ट्रपति, PM मोदी व राहुल गांधी ने जताया शोक

बता दें कि केशुभाई पटेल ने दो बार गुजरात के मुख्यमंत्री का पद संभाला था, वो 1995 और 1998 में राज्य के मुख्यमंत्री बने थे। इसके अलावा वह छह बार गुजरात विधानसभा के सदस्य रहे, पटेल ने 2012 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़ दी और फिर गुजरात परिवार पार्टी नाम से खुद की पार्टी का बनाई थी।

केशुभाई पटेल का जन्म 1928 में जूनागढ़ जिले के विसावदर शहर में हुआ था। वे 1945 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में प्रचारक के रूप में शामिल हुए। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत जनसंघ के कार्यकर्ता के रूप में की, जिसके वे संस्थापक सदस्य थे।

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर व कॉमेन्ट्रेटर डीन जोंस का मुंबई में हार्ट अटैक से निधन