आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। बसपा प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर ने आज विधान परिषद चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, रामवीर उपाध्याय, लालजी वर्मा और राम अचल राजभर मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बसपा प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर ने दाखिल किया राज्यसभा के लिए नामांकन
सतीश चंद्र मिश्रा ने नामांकन प्रकिया के बाद मीडिया से कहा कि समाजवादी पार्टी हमारा पूरी तरह से समर्थन कर रही है। ऐसी स्थिति में इस बार हमारे प्रत्याशी को सदन पहुंचने में कोई समस्या नहीं होगी। राज्यसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी की हार पर उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने धन-बल, खरीद फरोख्त के साथ ही तमाम तरह के हथखंडे अपनाए थे। इतना ही नहीं हमारे दो विधायकों को वोट तक नहीं डालने दिया। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अब बीजेपी चाहे जितने भी हथकंडे़ का इस्तेमाल कर ले, लेकिन इस बार अंबेडकर को जीतने से नहीं रोक सकती है।
यह भी पढ़ें- प्रदर्शन को समर्थन देने के साथ ही भारत बंद के दौरान हिंसा पर ये बड़ी बात बोली मायावती
मीडिया के अन्य सवालों पर सतीश मिश्रा ने कुछ भी बोलने से इंकार करते हुए कहा कि आज सिर्फ नामांकन की ही बात करेंगे। वहीं, समाजवादी पार्टी की ओर से चौथे दिन भी नामांकन के लिए कोई पर्चा दाखिल करने नहीं पहुंचा।
गौरतलब है कि पांच मई को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत अंबिका चौधरी, उमर अली खान, नरेश चंद्र उत्तम, मधु गुप्ता, डॉ. महेंद्र कुमार सिंह, मुश्ताक, रामसकल गुर्जर, डॉ. विजय यादव, राजेंद्र चौधरी, डॉ. विजय प्रताप, सुनील कुमार, मोहसिन रजा का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इन्हीं 13 सीटों के लिए विधान परिषद चुनाव 26 अप्रैल को होना है। नौं अप्रैल से शुरू हुआ नामांकन 16 अप्रैल तक चलेगा।
यह भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव में बसपा को समर्थन देगी कांग्रेस: अजय कुमार