आरयू वेब टीम। मोदी सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट लोकसभा में पेश किया। बजट में कई ऐसी घोषणाएं की गई हैं, जिसका असर आपके द्वारा इस्तेमाल होने वाली जरूरी चीजों पर पड़ेगा। कुछ चीजें सस्ती होंगी तो कुछ पर बोझ बढ़ेगा, जिससे वो महंगी हो जाएंगी। आइए जानते हैं कि बजट के बाद कौन सी चीजें सस्ती होंगी और किसकी कीमत बढ़ेगी।
ये चीजें हुई सस्ती-
चमड़ा, कपड़ा, खेती का सामान, पैकेजिंग के डिब्बे, पालिश्ड डायमंड, विदेशी छाता, मोबाइल फोन चार्जर, मोबाइल फोन के लिए कैमरा लेंस और जेम्स एंड ज्वैलरी सस्ते होंगे। आयातित तराशे हुए पॉलिश वाले हीरे, फ्रोजन मसल्स (विशेष किस्म की सीप), फ्रोजन स्क्विड, हींग, कोको बीन्स, मिथाइल अल्कोहल और एसिटिक एसिड की कीमतों में कमी होगी। जेम्स एंड ज्वैलरी पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर पांच फीसदी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- 31 जनवरी से संसद का बजट सत्र शुरू, दो चरणों में होगा पूरा
इन वस्तुओं के बढ़ जाएंगे दाम-
आम बजट 2022-23 में प्रस्तावित आयात शुल्क बढ़ोतरी के कारण हेडफोन, ईयरफोन, लाउडस्पीकर, स्मार्ट मीटर, कृत्रिम आभूषण, सौर सेल और सौर मॉड्यूल सहित कई वस्तुएं महंगी हो जाएंगी। छाता , कृत्रिम ज्वैलरी, लाउडस्पीकर, हेडफोन और इयरफोन, स्मार्ट मीटर, सोलर सेल, सोलर मॉड्यूल, एक्स-रे मशीन, इलेक्ट्रॉनिक खिलौनों के पुर्जे महंगे होंगे।