आरयू संवाददाता, बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में शनिवार को दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आयी है। यहां हैवानों ने तीन मासूम बच्चे-बच्चियों की गोली मारकर हत्या कर दी है। आज सुबह सलेमपुर कोतवाली के धतूरी गांव स्थित एक ट्यूबवेल के हौज से सात व आठ साल के तीनों मासूमों की गोली लगी लाश मिलने के बाद जहां परिजनों में कोहराम मचा, वहीं बुलंदशहर से राजधानी लखनऊ तक पुलिस महकमें में हड़कम मच गया है।
तीनों मासूम कल रात अपने घर के बाहर से खेलते समय अगवा कर लिए गए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एससएसपी बुलंदशहर समेत अन्य पुलिस के अधिकारियों ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने के साथ ही जल्द ही हत्यारों को पकड़ने की बात कही है। घटना के पीछे की वजह आपसी रंजिश कही जा रही है, पुलिस इस मामले में बच्चों के एक रिश्तेदार की तलाश भी कर रही है।
यह भी पढ़ें- आखिरकार पकड़ा गया बुलंदशहर हिंसा का मुख्य आरोपित योगेश राज
बताया जा रहा है कि फैसलाबाद में शुक्रवार की शाम रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। इफ्तार के बाद वहां खेल रहे गांव के हाफिज की आठ साल की बेटी अलीबा, आलम की सात साल की बेटी आसमा व हसीन का आठ वर्षीय पुत्र अब्दुल अचानक लापता हो गया। परिवार के लोगों ने रिश्तेदारों व आसपास बच्चों की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। बच्चों के रात साढ़े नौ बजे गायब होने के बाद परिजनों ने कई जगहों पर उन्हें ढूंढा, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर रात करीब 12 बजे उनके गायब होने की सूचना नगर कोतवाली में लिखित रूप से दी, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
यह भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा पर योगी के मंत्री ने उठाया सवाल, इज्तिमा के दिन ही क्यों हुआ बवाल, बताया VHP-RSS व बजरंग दल का षडयंत्र
आज सुबह घर से करीब छह किलोमीटर दूरी पर स्थित धतूरी गांव के एक ट्यूबवेल के हौज में तीनों मासूमों की गोली लगी लाश देख ग्रामीणों की रूह कांप गयी। सूचना मिलते ही मासूमों के परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर मासूमों की हत्या की बात कही। दूसरी ओर हत्या के बाद सक्रिय हुई पुलिस की पड़ताल में बच्चों के घर के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रात साढ़े नौ बजे तीनों को खेलते हुए देखा गया है। जबकि ग्रामीणों का कहना था कि रात करीब पौने दस बजे एक बाइकसवार युवक तीनों मासूमों को लेकर कही जा रहा था, हालांकि लोगों ने उस समय ध्यान नहीं दिया।
यह भी पढ़ें- घर के बाहर खेल रही 5 साल की बच्ची से 45 साल के दरिंदे ने की हैवानियत
वहीं छानबीन के लिए घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी एन कालांची ने मीडिया को बताया कि फिलहाल जांच में सामने आ रहा है कि गांव के ही सलमान मलिक से बच्चों के परिजनों का छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा चल रहा था। कल आयोजित इफ्तार पार्टी में उसे नहीं बुलाया गया था, जिसको लेकर भी सलमान बहुत नाराज था। मामले के खुलासे और सलमान की तलााश के लिए चार टीमें लगाई गयी हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा: सीओ-चौकी इंचार्ज के बाद हटाए गए SSP, इन दो IPS अफसरों का भी हुआ तबादला
वहीं मामले में लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर कोतवाली नगर व मुंशी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर आगे जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। फिलहाल हमारी प्राथमिकता हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ना है।