आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। दिवाली की छुट्टियां बिताने के लिए अगर आप एक्सप्रेस-वे से होते हुए आगरा और दिल्ली जाने का प्लॉन बना रहे तो सोच बदल दीजिए। क्योंकि आज से एक्सप्रेस-वे को बंद कर दिया गया है। भारत के बेहतरीन एक्सप्रेस में शुमार आगरा एक्सप्रेस-वे पर 24 अक्टूबर को लड़ाकू विमान सुखाई, जगुआर और मिग के साथ ही एमआई-17 उतारे जाएंगे। साथ ही आपात परिस्थितियों की तैयारी के रूप में इस सड़क पर ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट हरक्युलिस सी-17 की भी लैण्डिंग की तैयारी शुरू हो चुकी है।
इसके अभ्यास के लिए ही एक्सप्रेस-वे पर 24 अक्टूबर तक यातायात प्रतिबंधित किया गया है। शनिवार से वायुसेना इसी एक्सप्रेस-वे पर अपना फ्लाइंग अभ्यास शुरू कर देगी। 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक एक्सप्रेस-वे की एयर स्ट्रिप पर फाइटर प्लेन और एयरफोर्स के मालवाहक विमान अभ्यास करेंगे।
यह भी पढ़ें- आगरा एक्सप्रेस-वे पर खड़ी बस में घुसी कार, इंस्पेक्टर की मौत
इस दौरान दिन में कई बार विमानों को एक्सप्रेस-वे पर उतारा जाएगा। एयरफोर्स का यह फ्लाइंग अभ्यास उन्नाव की बांगरमऊ स्थित पट्टी पर होगा। इस बार कुल 20 विमान एक्सप्रेस-वे पर उतरेंगे। बताते चलें कि इससे पहले उद्घाटन के समय आठ विमान एक्सप्रेस-वे पर अखिलेश यादव की सरकार के समय उतर चुके हैं।
यह भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना में नवनीत सहगल गंभीर रूप से घायल, हालचाल लेने सीएम पहुंचे ट्रामा
वहीं इस दौरान कानपुर के अरौल इंटरचेंज से लखनऊ के बीच ट्रैफिक पूरा तरह से बंद रहेगा। करीब 60 किलोमीटर का रास्ता बंद होने के कारण एक्सप्रेस-वे से आने वाले मुसाफिरों को रूट बदलने पर अधिक समय लगना तय है।
यह भी पढ़ें- गलत दिशा से जा रही बस ने आगरा एक्सप्रेस-वे पर वैन को मारी टक्कर, किशोर समेत तीन की मौत