आरयू ब्यूरो
लखनऊ। लंबे समय से चर्चा का केन्द्र बने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे का आज सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने उन्नाव जनपद के बांगरमऊ में उद्धाटन कर दिया। इस दौरान उनके साथ सीएम अखिलेश यादव, आजम खान, शिवपाल यादव व रामगोपाल यादव सहित कई दिग्गज मौजूद रहे। सेना ने एक्सप्रेस-वे पर जेट विमान भी उतारा। 302 दो किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे के शुरू हो जाने के बाद प्रदेश से देश की राजधानी यानि की लखनऊ से दिल्ली का सफर करीब साढ़े पांच घंटे में पूरा किया जा सकता है। साथ ही लखनऊ से आगरा पहुंचने में मात्र साढ़े तीन घंटे का समय खर्च होगा।
इस दौरान सपा मुखिया ने सीएम को इस काम को रिकार्ड समय में पूरा कराने के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस एक्सप्रेस-वे से पूरे प्रदेश की जनता को फायदा होगा। उत्तर प्रदेश के अधिकारियों में भी बहुत क्षमता हैं इन लोगों ने एक्सप्रेस-वे को चार की जगह दो साल में बनाकर यह साबित कर दिया।
बीजेपी के लोग चमत्कारी, न जाने चुनाव के वक्त कौन सा मुद्दा ले आएं : अखिलेश
कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि अभी तो नोटों का मुद्दा चल रहा हैं, लेकिन यह लोग चमत्कारी हैं, चुनाव के समय न जाने कौन सा मुद्दा ले आयें। इन लोगों के पास कोई काम नहीं हैं, इसलिए इनसे विशेषतौर पर सावधान रहने की जरूरत है। प्रदेश के विकास पर बोले कि अब बनने का काम रूकेगा नहीं। हम लखनऊ बलिया एक्सप्रेस-वे भी बनाएंगे। एक दिसंबर को लखनऊ मेट्रों का उद्धाटन करेंगे। काम के मामले में हमारा किसी से कोई मुकाबला नहीं है।
शिवपाल यादव ने एक्सप्रेस-वे को बताया ऐतिहासिक काम
सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने एक्सप्रेस-वे के लिए सपा मुखिया के साथ ही सीएम को भी बधाई दी। शिवपाल ने कहा कि यह ऐतिहासिक काम हुआ हैं। इससे सभी को फायदा पहुंचेगा।