आरयू वेब टीम। मध्य प्रदेश में मुरैना के हेतमपुर के पास चलती ट्रेन में आज एकाएक आग लग गयी। घटना उस समय हुई जब उधमपुर से दुर्ग जा रही दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस में शुक्रवार तीन बजे के करीब आग लग गयी। जिसके बाद ट्रेन को हेतमपुर स्टेशन के पास रोक दिया गया। हालांकि समय रहते दोनों कोच को अन्य कोचों से अलग कर दिया गया। साथ ही आग बुझाने के लिए मुरैना व धौलपुर से फायर ब्रिगेड भी बुलाई गई, काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि इससे पहले यात्रियों ने शीशा तोड़ने के बाद खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार लोको पायलट ने ट्रेन को हेतमपुर स्टेशन पर उस समय रोक दिया था, जब उधमपुर दुर्ग ट्रेन चंबल पार कर मुरैना की तरफ बढ़ रही थी। तभी ट्रेन के ए1 व ए2 कोच से धुंआ निकलता दिखा। इसके बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
लोको पायलट ने ट्रेन को हेतमपुर स्टेशन पर रोक दिया। हेतमपुर स्टेशन पर ट्रेन करीब तीन बजकर तीन मिनट पर पहुंची थी। ट्रेन के रुकते ही सभी यात्रियों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया।
यह भी पढ़ें- झांसी जा रही ताज एक्सप्रेस की AC बोगी में आग लगने से हड़कंप
ट्रेन में आग लगने की सूचना रेलवे कंट्रोल के पास पहले ही पहुंच गई थी। इसलिए मुरैना से दमकल वाहनों को मौके लिए रवाना कर दिया गया। मौके पर पहुंचकर दमकल वाहनों ने ट्रेन की आग को बुझाया। आग से ए1 व ए2 कोच पूरी तरह से जलकर राख हो गए। आग लगने की सूचना मिलते ही मुरैना व ग्वालियर से रेलवे के अफसर मौके पर पहुंचे। अब आग लगने की जांच की जा रही है। हालांकि अभी कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्रेन में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।