आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की मां का निधन हो गया है। कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की मां जितना देवी का गुरुवार रात निधन हो गया। उनकी उम्र 85 वर्ष थी। जितना देवी फेफड़े की बीमारी से पीड़ित थीं। इसकी जानकारी खुद सुभासपा अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से दी।
कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पोस्ट कर लिखा-“मेरी मां अब इस दुनिया में नहीं रहीं”। इससे पहले लखनऊ के एक अस्पताल पर अपनी मां के इलाज को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि चार दिन में अस्पताल ने चार लाख रुपये ले लिए लेकिन उन्हें होश नहीं आया। माता जी को सांस की समस्या हुई तो तब हमारा बिहार में कार्यक्रम था वहां से एंबुलेंस से भिजवाए, मेरे बेटे अरविंद और अरुण थे उन्हें कहा कि अस्पताल में भर्ती करा देना, लेकिन उस अस्पातल ने चार दिन में चार लाख रुपये ले लिए, लेकिन उनको होश तक नहीं आया।
यह भी पढ़ें- CMS के संस्थापक जगदीश गांधी का निधन, मेदांता में ली अंतिम सांस
साथ ही कहा कि एबुलेंस में होश में थी बात करते आई, वहां बेहोश रही, चार दिन में कोई सुधार नहीं हुआ। हमारे जैसे लोगों को लूट रहे हैं तो गरीब को भी लूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम इस मामले में संबंधित मंत्री बृजेश पाठक को अवगत करा चुके हैं हम चूकने वाले नहीं हैं। हम तो यही सलाह 25 करोड़ लोगों को दे रहे हैं जनप्रतिनिधियों को सलाह दे रहे हैं कि प्राइवेट अस्पतालों में मत जाइए यहां सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं यहां बेहतर सुविधा है।
मैं खुद उदाहरण हूं मेरे घर के तीन तीन लोगों को यहीं इलाज हुआ। हम सच बोलते हैं सच के सिवा कुछ नहीं बोलते हैं, जो कहते हैं सीना ठोक कर रहते हैं। डिप्टी सीएम स्वास्थ मंत्री हैं उनसे नहीं कहेंगे तो किससे कहेंगे किसान से कहेंगे। दोस्ती यारी में नहीं कहा, एक्शन लेगें ताकि वो ऐसा ना करें।
यह भी पढ़ें- मंत्री बनते ही बदले ओपी राजभर के तेवर, कहा मुख्यमंत्री के बाद मेरे पास पावर