बुलंदशहर हिंसा पर योगी के मंत्री ने उठाया सवाल, इज्तिमा के दिन ही क्यों हुआ बवाल, बताया VHP-RSS व बजरंग दल का षडयंत्र

मंत्रिमंडल विस्तार
ओम प्रकाश राजभर (फाइल फोटो।)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। बुलंदशहर हिंसा को लेकर प्रदेश सरकार विरोधियों के निशाने पर है। इसी बीच योगी सरकार के ही मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बुलंदशहर हिंसा को लेकर मंगलवार को निशाना साधा है। उन्‍होंने हिंसा को वीएचपी, बजरंग दल और आरएसएस की साजिश करार दिया है।

मीडिया से बातचीत के दौरान मंगलवार को राजभर ने हिंसा पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुस्लिम इज्तिमा कार्यक्रम के दिन ही क्यों विरोध-प्रदर्शन हुए? यह अशांति फैलाने की कोशिश है। यह वीएचपी, बजरंग दल और आरएसएस द्वारा पूर्व योजनाबद्ध षड्यंत्र है। उन्‍होंने कहा कि अब तो पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं का नाम भी शामिल किया है।

यह भी पढ़ें- बुलंदशहर: स्‍लॉटर हाउस के विरोध में बवाल, आगजनी, झड़प में इंस्‍पेक्‍टर सहित दो की मौत, दर्जनों घायल

बता दें कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिफ्तार किया है। हत्या के मामले में 27 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। उसमें पहले नंबर पर बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज का नाम है।

बीजेपी युवा स्याना के नगराध्यक्ष शिखर अग्रवाल, वीएचपी कार्यकर्ता उपेंद्र राघव को भी किया नामजद किया गया है। इसके अलावा अन्य 60 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस बीच एसआइटी ने भी घटनास्थल का दौरा किया है।

यह भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा के लिए पूरी तरह जिम्‍मेदार हैं योगी सरकार की नीतियां: मायावती

वहीं शहीद इंस्पेक्टर की बहन का कहना है कि मेरा भाई अखलाक केस की जांच कर चुका है, इसलिए साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है। उसे शहीद घोषित किया जाना चाहिए और स्मारक बनाया जाना चाहिए। मुझे पैसे नहीं चाहिए। मेरे पिता की भी मुठभेड़ में मौत हुई थी। मुख्यमंत्री केवल गाय, गाय, गाय करते हैं। खुद क्यों नहीं गो रक्षा करते हैं।

यह भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा: कांग्रेस ने योगी सरकार पर बोला हमला, सरकार की विफलता की पुष्टि है यह घटना