छह दिसंबर को ‘काला दिवस’ मनाएगी शिवपाल यादव की प्रसपा, ये दल भी देगा साथ

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी
प्रेसवार्ता में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी व बमुमो के पदाधिकारी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। बाबरी मस्जिद विध्‍वंस वाले दिन (छह दिसंबर) को शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) ‘काला दिवस’ के रूप में मानएगी। इस दिन पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेशभर में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे।

मंगलवार को प्रसपा के कार्यालय पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में प्रसपा ने इस बात का ऐलान करते हुए इसकी जानकारी मीडिया को दी है। साथ ही ये भी घोषणा की गयी कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रसपा के साथ बहुजन मुक्ति मोर्चा (बमुमो) भी अहम भूमिका निभाएगी।

यह भी पढ़ें- सेक्युलर मोर्चा के गठन के बाद पहली बार शिवपाल को आर्शीवाद देते दिखें मुलायम, मंच साझा कर बोले भाई भी करे अन्‍याय तो विरोध करो

प्रेसवार्ता में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामनरेश मिनी ने कहा कि हमारी पार्टी बहुजन मुक्ति मोर्चा के साथ मिलकर छह दिसंबर को ‘काला दिवस’ के रूप में मनायेगी। पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश के 75 जिलों में जागरूकता अभियान चलाएंगे, हम इस दिन काली पट्टी बांध जनता को उनके मौलिक अधिकारों के बारे में भी बताएंगे। वहीँ पार्टी के प्रवक्‍ता दीपक मिश्र ने कहा कि हम बहुजन मुक्ति मोर्चा के साथ संयुक्त रूप से संविधान बचाओ अभियान चलाएंगे।

मंदिर-मस्जिद के नाम पर संघ और बीजेपी डाल रही फूट

इस मौके पर उपस्थित बहुजन मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष बीएल मार्तण्ड ने कहा कि उनकी पार्टी शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में ये अभियान चलाने जा रहे है। छह दिसंबर को पार्टी के नेता व कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर उन्हें बताएंगे कि कैसे राष्‍ट्रीय स्‍वंयसेवक संघ और बीजेपी मिलकर हम सबके बीच न सिर्फ फूट डाल रही है, बल्कि देश को धोखा देकर मंदिर-मस्जिद के नाम पर लड़ा भी रही है। इसके अलावा हम ये भी संदेश देंगे कि आप सबको आपस में मिलकर सांप्रदायिक ताकतों को उखाड़ फेंकना हैं। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला, प्रसपा के प्रवक्ता अरविंद, प्रवक्‍ता मोहम्‍मद शाहिद भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- गुजरात हिंसा: शिवपाल यादव ने कहा अराजक तत्वों को भाजपा सरकार से मिल रहा खुला समर्थन