ओपी राजभर ने लखनऊ समेत पांच मेयर प्रत्याशियों का किया ऐलान, “बोले, UP में भी होना चाहिए घरेलू बिजली बिल माफ”

मेयर प्रत्याशियों का ऐलान
प्रेसवर्ता में बोलते ओपी राजभर।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने भी यूपी निकाय चुनाव को लेकर कमर कस ली है। राजभर ने लखनऊ सहित पांच नगर निगम के मेयर प्रत्याशियों की बुधवार को घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि पार्टी पहले चरण में पार्टी पांच नगर निगम, 87 नगर पालिका और 117 नगर पंचायतों में चुनाव लड़ने जा रही है।

ओपी राजभर ने लखनऊ से अलका पांडे, वाराणसी से आनंद तिवारी, प्रयागराज से महेश प्रजापति, गाजियाबाद से दयाराम भार्गव और कानपुर से रमेश राजभर को मेयर प्रत्याशी बनाया।

आज प्रेसवार्ता में मीडिया से बात करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि बहुत जल्द सभी प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। राजभर ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में मुफ्त बिजली दी जा सकती है, तो उसी तर्ज पर यूपी में भी घरेलू बिजली बिल माफ होना चाहिए। तेलंगाना की तर्ज पर यूपी में भी बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिले।

यह भी पढ़ें- ओपी राजभर का नया दांव, दलित की बेटी को PM प्रत्याशी घोषित करने को एकजुट हो विपक्षी दल, योगी के मंत्री पहुंचे सुभासपा कार्यालय

सुभासपा ने जातीय जनगणना की मांग भी उठाई। कहा कि पार्टी आधी आबादी के लिए लोकसभा विधानसभा और नौकरियों में आधी सीटें आरक्षित करने की मांग करती है। इनके अलावा स्थानीय सड़क, पानी, बिजली, गृह कर आदि मुद्दों पर पार्टी चुनाव में जायेगी। कहा कि प्रदेश स्तर पर शराबबंदी एक आंदोलन चलाया जाएगा।

वहीं चुनाव से पहले सुभासपा ने सपा और बसपा को झटका दिया है। सुभासपा में बुधवार को सपा और बसपा के कई नेता शामिल हुए हैं। ओम प्रकाश राजभर ने खुद दोनों पार्टियों से आए नेताओं को सुभासपा में शामिल कराया है। सुभासपा ज्वाइन करने वालों में प्रयागराज से महेश प्रजापति, गाजियाबाद से दयाराम भार्गव, कानपुर से रमेश राजभर और वाराणसी से आनंद तिवारी समेत कुछ और नेता शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- जमानत के लिए कोर्ट पहुंचे ओपी राजभर ने कहा, यूपी निकाय चुनाव में अपने दम पर उतारेंगे प्रत्याशी