ओपी राजभर का नया दांव, दलित की बेटी को PM प्रत्याशी घोषित करने को एकजुट हो विपक्षी दल, योगी के मंत्री पहुंचे सुभासपा कार्यालय

ओम प्रकाश राजभर
ओम प्रकाश राजभर ( फाइल फोटो।)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दल अपनी तैयारियों को तेज करने और रणनीति बनाने में जुटे हैं। इसी बीच गुरूवार को सुभासपा अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने नया दांव खेलते हुुए बसपा सुप्रीमो मायावती को प्रधानमंत्री बनाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। ओपी राजभर ने कहा है कि दलित की बेटी को पीएम बनाने के लिए सभी दलों को एकजुट होना चाहिए। इसके लिए अखिलेश यादव, नीतीश कुमार और लालू यादव को आगे आना चाहिए।

इससे पहले प्रेसवार्ता में ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में जाकर गुट बंदी बना रहे हैं। राजभर ने अपने अंदाज में कहा कि इससे तो अच्छा ये हैं कि बसपा सुप्रीमो मायावती को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दो।

इतना ही नही ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश, नीतीश, ममता, केजरीवाल, सोनिया गांधी सबको मिलकर मायावती को प्रधानमंत्री पद के लिए राजी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की कुर्सी पर अगड़े पिछड़े सब बैठ चुके हैं, इसलिए अब किसी दलित की बारी होनी चाहिए और मायावती जी सबसे बेहतर दलित नेता हैं।

यह भी पढ़ें- ओपी राजभर का ऑफर, दस रुपये में सदस्यता ले पाएं तीन साल सुरक्षा की गारंटी’

सुभासपा अध्यक्ष के बयान के बाद से सियासी गलियारों हलचल है। वहीं आज योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुभासपा कार्यालय पहुंचे। मंत्री दयाशंकर सिंह के इस तरह अचानक ओम प्रकाश राजभर से मिलने उनके कार्यालय पहुंचने पर इस मुलाकात को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं, हांलाकि सुभासपा ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेट करार दिया है। वहीं कैबिनेट मंत्री ने भी इसे समान्‍य मुलाकत करान दिया है, हालांकि लोग इसे ओपी राजभर को एक बार फिर भाजपा के पाले में लाने की डील से जोड़कर देख रहें हैंैं।

यह भी पढ़ें- बोले ओपी राजभर, राहुल गांधी बन गए पसंदीदा नेता, भारत जोड़ो यात्रा से हैं प्रभावित