शाह के फोन के बाद दूर हुई नाराजगी, नितिन पटेल ने संभाला पदभार

नितिन पटेल ने संभाला पदभार
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

गुजरात चुनाव में जीत के बाद मन मुताबिक विभाग न मिलने पर अपनी पार्टी से नाराज चल रहे उप मुख्‍यमंत्री नितिन पटेल ने अपना पद संभालने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद से ही पार्टी नेताओं ने उन्‍हें मनाने की जुगत शुरू कर दी थी। खुद गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी उन्‍हें मनाने पहुंचे थे, लेकिन बात नहीं बनी। वहीं पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह के फोन पर बात करने के बाद नितिन पटेल ने नाराजगी छोड़ आज पदभार संभाल लिया है।

यह भी पढे़ं- BJP से नाराज चल रहे नितिन पटेल, हार्दिक ने कहा उनके लिए कांग्रेस से कर सकते हैं बात

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार अमित शाह के आश्‍वासन के बाद नितिन पटेल ने गांधीनगर पहुंच कर अपना पद संभाल लिया। इस संबंध में नितिन पटेल ने कहा, “मैं कोई महत्वपूर्ण मंत्रालय नहीं चाहता था। मेरी बस यही इच्छा थी कि मैं जिन मंत्रालयों को पहले से देख रहा था, वो मुझे फिर से दे दिए जाएं। मैंने 40 साल से भाजपा कार्यकर्ता के तौर पर काम किया है। मेरे योगदान को देखते हुए ही पार्टी ने मुझे उप मुख्‍यमंत्री बनाया। मैं पार्टी छोड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकता।” बताया जा रहा है कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ फोन पर हुई बातचीत हुई, जिसमें अमित शाह ने उनकी बातों पर विचार करने का आश्‍वासन दिया।

यह भी पढे़ं- PM व 18 राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री की मौजूदगी में रूपाणी ने ली गुजरात CM पद की शपथ