भाजपा का अखिलेश पर हमला, सत्ता ही नहीं 2017 में व्‍यवस्‍था भी बदली

अखिलेश पर हमला
राकेश त्रिपाठी। प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी साल 2017 के आंकड़ों के साथ आज न सिर्फ पूर्व अखिलेश यादव पर निशाना साधा है, बल्कि योगी सरकार की उपब्धियों की भी सराहना की है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्‍ता राकेश त्रिपाठी ने साल 2017 को उत्तर प्रदेश के लिए परिवर्तन का साल बताने के साथ ही कहा कि इस साल न सिर्फ प्रदेश की सत्ता का बदलाव हुआ बल्कि व्यवस्था में भी परिवर्तन दिखने लगा है। साल की शुरूआत तत्कालीन सत्ताधारी दल समाजवादी पार्टी के परिवारिक झगड़ों के साथ हुई थी, लेकिन साल के अंत तक उत्तर प्रदेश में बदलाव की बयार बहते साफ दिख रही है।

प्रदेश प्रवक्‍ता ने पूर्व की सपा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस उत्तर प्रदेश में गत वर्ष सैंकडों सम्प्रदायिक दंगों की घटनाएं हुई थी, वहीं इस साल सम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम हुई है। कानून-व्यवस्था में सुधार की बात करते हुए राकेश त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस मुठभेडों में जहां 26 दुर्दांत अपराधी मारे गए वहीं 196 अपराधी घायल भी हुए। सौ से अधिक आपराधिक तत्वों पर रासुका तामील हुआ। पिछले वर्ष की तुलना में पुलिस का मनोबल इस साल कई गुना बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें- किसानों को सही समय पर मिले खाद-पानी तो होगी आय दोगुनी: योगी

प्रदेश प्रवक्‍ता ने 2017 को किसानों के लिए भी काफी लाभकारी बताते हुए कहा कि इस साल किसानों की कर्ज माफी, गेहूं-धान की रिकॉर्ड खरीद, गन्ना मूल्य भुगतान सहित कई कल्याणकारी निर्णयों से वह हर्षित हुआ है।

फरवरी में लखनऊ में होने वाले दो दिवसीय इन्‍वेस्‍टर्स समिट की बात करते हुए राकेश त्रिपाठी ने अपने बयान में कहा कि इन्फ्रॉस्ट्रक्चर के स्तर पर पिछड़ा प्रदेश रोजगार के सवालों से जूझ रहा था।  लेकिन इन्वेस्टर्स समिट में ढाई लाख करोड़ के निवेश की आशा है जो रोजगार के सवालों को जावाब पेश करेगा।

यह भी पढ़ें- इन्वेस्टर्स समिट से पहले निवेशकों ने 2.53 लाख करोड़ रुपए के निवेश की यूपी में जताई इच्‍छा, जानें समिट की खास बातें