आरयू वेब टीम। भाजपा नेता और 43 साल की टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की रहस्यमय मौत की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक टीम और फोरेंसिक टीम शनिवार को गोवा पहुंची। टीम ने होटल ग्रांड लियॉनी रिसोर्ट के उन कमरों की तलाशी ली जहां सोनाली अपने दो साथियों के साथ रुकी थी। सीबीआइ को यह केस सौंपे जाने से पहले गोवा पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। गोवा पुलिस ने अपनी जांच के तहत होटल ग्रैंड लियोनी के कमरों को सील कर दिया था।
रिपोर्ट के अनुसार सीबीआइ के अधिकारियों ने कहा कि, सीबीआइ की टीम डॉक्यूमेंट्स भी इकट्ठा करने के साथ ही स्थानीय पुलिस अधिकारियों और डॉक्टरों से बातचीत करेगी जिन्होंने सोनाली फोगाट को अस्पताल लाए जाने के बाद उनकी जांच की थी। केंद्रीय जांच एजेंसी हरियाणा में सोनाली फोगाट के भाइयों का बयान पहले ही ले चुकी है।
सोनाली फोगाट के भाई वतन ढाका ने कहा, “सीबीआई की टीम हमारे घर आयी भी और हमारे परिवार का बयान दर्ज किये गये। बाद में वे हमारे भाई के घर गए और उसका बयान दर्ज किया।” सोनाली फोगाट का परिवार ने पहले ही उनकी मौत के पीछे एक “साजिश” होने का दावा कर सीबीआइ जांच की मांग की थी। सोनाली ने मौत के एक दिन पहले अपनी मां से बात की थी और उन्होंने बताया था कि उनके साथ कुछ ठीक नहीं हो रहा। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की सिफारिश के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मामले को सीबीआई को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें- सोनाली फोगाट मर्डर केस में पुलिस ने क्लब मालिक व ड्रग पेडलर को किया गिरफ्तार, उठी CBI जांच की मांग
बता दें कि, गोवा पुलिस ने इस मामले के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें फोगाट के दो सहयोगी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह शामिल हैं। 43 वर्षीय टिक-टॉक स्टार और बिग बॉस की प्रतिभागी रहीं सोनाली फोगाट को 23 अगस्त को उत्तरी गोवा के एक अस्पताल में मृत हालत में लाया गया था। सोनाली उससे एक दिन पहले अपने दो सहयोगियों के साथ तटीय राज्य गोवा पहुंची थीं।